Gupt Navratri 2026: गुप्त नवरात्रि के अवसर मां अम्बा का हो रहा भव्य श्रृंगार

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Gupt Navratri 2026/मुलताई। प्रभात पट्टन ब्लाक के ग्राम अमरावती घाट में स्थित प्राचीन अंबा भवानी मंदिर में गुप्त नवरात्रि के अवसर पर मां अम्बा की प्रतिमा का विशेष श्रृंगार किया जा रहा है। सोमवार को गुप्त नवरात्रि के प्रथम दिन मंदिर में मां अम्बा भवानी का विधि-विधान से अभिषेक कर भव्य श्रृंगार किया गया। मंदिर के पुजारी वामनराव अम्बाडकर ने बताया आरती ग्रुप के सहयोग से माता रानी का अभिषेक संपन्न हुआ । प्रथम दिन अभिषेक पूजन कर मां अम्बा के समस्त भक्तों की सुख-समृद्धि की कामना की गई।

डेकोरेट ग्रुप के सदस्य मनोज कुमार घोरसे ने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त नवरात्रि के दौरान प्रतिदिन अलग-अलग भक्तों द्वारा माता रानी का संपूर्ण श्रृंगार की सेवा दी जा रही है।नवरात्र के प्रथम दिन नागपुर निवासी गजेंद्र प्रसाद खन्ना परिवार द्वारा माता रानी का श्रृंगार किया गया। मंगलवार को पूजा विजय बारमासे ने श्रृंगार सेवा दी। वहीं आगामी दिनों के लिए प्रियंका विजय नाडेकर ,मनीषा कमलेश पांडे सहित अन्य भक्तों द्वारा श्रृंगार सेवा दी जाएंगी।पुजारी वामनराव अम्बाडकर ने बताया जिन भक्तों द्वारा माता रानी का संपूर्ण श्रृंगार किया जा रहा है, उन्हें माता रानी की साड़ी प्रसाद स्वरूप भेंट की जा रही है। भक्त इस अनमोल प्रसाद को माता रानी का आशीर्वाद एवं सौभाग्य मानते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रसाद स्वरूप साड़ी का उपयोग धार्मिक पूजा-पाठ में ही करें तथा इसकी पवित्रता बनाए रखें, क्योंकि यह माता रानी का विशेष प्रसाद है।

Betul Samachar News: संत रविदास के विचारों को पहुंचाया जाएगा जन-जन तक

डेकोरेट सेवा ग्रुप के सदस्यों ने बताया कि आगामी चैत्र नवरात्र में माता रानी का संपूर्ण श्रृंगार डेकोरेट सेवा ग्रुप की ओर से किया जाएगा। वर्तमान में ग्रुप के सदस्यों में माता रानी की सेवा को लेकर विशेष उत्साह और भक्ति का वातावरण देखने को मिल रहा है। वही गुप्त नवरात्रि के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचकर मां अम्बा भवानी के चरणों में माथा टेक रहे हैं।

Leave a Comment