आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय
Har Ghar Tiranga/मुलताई। ‘हर घर तिरंगा – घर-घर तिरंगा’ अभियान एवं स्वर्गीय कुशाभाऊ ठाकरे की जयंती के उपलक्ष्य में आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करने हेतु गुरुवार शाम नगर के अंबेडकर चौक स्थित भाजपा कार्यालय में बैठक आयोजित की गई। मीडिया संयोजक रामचरण मालवीय ने बताया कि जिला अध्यक्ष सुधाकर पवार की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में आगामी राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस तथा संगठन के अन्य महत्वपूर्ण कार्यक्रमों को लेकर कार्यकर्ताओं को दिशा-निर्देश दिए गए। जिला अध्यक्ष ने बताया कि 10 से 13 अगस्त तक नगर में तिरंगा यात्रा आयोजित की जाएगी। इसके बाद 13 से 15 अगस्त तक हर घर में तिरंगा लगाने तथा उसकी सेल्फी संगठन ऐप पर अपलोड करने का आह्वान किया गया।
कामथ पंचायत को उत्कृष्ट कार्यों के लिए विकास सूचकांक में तीसरा स्थान
14 अगस्त को ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के अवसर पर जिला कार्यालय बैतूल में डाक्यूमेंट्री फिल्म का प्रदर्शन किया जाएगा।
16 अगस्त को स्व. कुशाभाऊ ठाकरे की जयंती तथा स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि के अवसर पर प्रत्येक बूथ स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम को विधानसभा क्षेत्र के 1593 बूथों पर शत-प्रतिशत सुने जाने पर आभार व्यक्त किया गया।कार्यकर्ताओं से पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण और पौधारोपण जैसे कार्यों को औपचारिकता से हटकर भौतिक सत्यापन के साथ गंभीरता से करने का आग्रह किया। बैठक में प्रमुख रूप से नपा अध्यक्ष वर्षा गड़ेकर सहित मंडल एवं जिला के सभी पदाधिकारी, मोर्चा पदाधिकारी, शक्ति केंद्र संयोजक, प्रभारी, बूथ अध्यक्ष व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।