Har Ghar Tiranga- सावलमेंढा में निकली तिरंगा रैली, क्षेत्रीय विधायक रहे सम्मिलित

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Har Ghar Tiranga/भैंसदेही(मनीष राठौर):- हर घर तिरंगा अभियान अंतर्गत भैंसदेही विधानसभा के मंडल केंद्र सावलमेंढा में तिरंगा रैली निकाली गयी जिसमे क्षेत्रीय विधायक महेंद्रसिंग चौहान भी सम्मिलित रहे। इसके पूर्व मंडल के ही ग्राम पिपलनाकला,खोमई से तिरंगा बाइक रैली निकाली गई जो कि जनोना, धाबा, चिचढाना, कोथलकुण्ड होकर सावलमेंढा पहुची जिसमे ग्रामीण कार्यकर्ता सम्मिलित रहे।

तिरंगा रैली का प्रारंभ पीएम श्री स्कूल सावलमेंढा परिसर में एकत्रीकरण के पश्चात हुआ जिसमें क्षेत्रीय विधायक एवं अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा स्कूल में स्थित सरस्वती प्रतिमा की पूजा अर्चना एवं परिसर में पौधारोपण भी किया गया। इस अवसर पर स्कूली स्टाफ द्वारा भी क्षेत्रीय विधायक का तिलक लगाकर स्वागत-सत्कार किया गया। तिरंगा रैली में जनजाति पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ ही राष्ट्रीय ध्वज लिए स्कूली बच्चे भी सम्मिलित हुए जिसमे भारतमाता की झांकी भी रही जो कि ग्राम के प्रमुख मार्गों से होकर बस स्टैंड स्थित हनुमान मंदिर पहुची जहां समापन किया गया।

आज़ादी के महत्व को आम जनता तक पहुंचाने के उद्देश्य से निकाली गई तिरंगा यात्रा

इस मौके पर जनपद अध्यक्ष यशवंती संजय धूर्वे, वरिष्ठ भाजपा नेता कैलाश शिवहरे, प्रह्लाद देशमुख, प्रभारी देवीदास खाड़े, मंडल अध्यक्ष संजु चिल्हाटे, जनपद उपाध्यक्ष पवन परते, सरपंच श्रीराम भलावी, राजा बोरवार, धनराज राठौर, रोशन सोनी, सुभाष गावंडे, संजय बाजपेयी, विनोद वाघमारे,प्र णय बाजपेई, पिंटू राठौर, नेककुमार सावरकर, अशोक राठौर, गरीबलाल सरियाम, सोमदास उईके, अंकुर देशमुख, कमल धूर्वे, दशरथ आर्य आदि सम्मिलित रहे।

Awas Yojana 2025- प्रधानमंत्री 2.0 आवास योजना शहरी इंटरेस्ट सब्सिडी स्कीम को लेकर बैठक

Leave a Comment