देश की प्रमुख टू-व्हीलर निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प कई शानदार बाइक की पेशकश करती है। कंपनी हाल ही में अपनी वेबसाइट पर करिज़्मा का एक बहुत ही स्पेशल एडिशन शोकेस कर रही है। इस एडिशन में क्या खास है और इसे कैसे खरीदा जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
Hero Karizma का स्पेशल एडिशन
करिज़्मा को हीरो मोटोकॉर्प प्रीमियम सेगमेंट की बाइक के तौर पर पेश करती है। कंपनी इस बाइक का एक बहुत ही स्पेशल एडिशन जल्द ला रही है। कंपनी इसे सेंचुरी सेलिब्रेशन एडिशन के तौर पर ला रही है। जिसमें नॉर्मल करिज़्मा के मुकाबले कई बड़े बदलाव किए गए हैं। कंपनी इस एडिशन को अपने फाउंडर चेयरमैन डॉक्टर ब्रिजमोहन लाल मुंजाल के सम्मान में ला रही है।
Hero Karizma हीरो कार्बन फाइबर सेंचुरी एडिशन बाइक फीचर्स
इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसे सिर्फ मौजूदा करिज़्मा से इंस्पिरेशन लेकर बनाया गया है। इसके अलावा इस बाइक में काफी महंगे और स्पेशल पार्ट्स का इस्तेमाल किया गया है। बाइक का डिजाइन करिज़्मा की तरह ही सेमी फेयरिंग के साथ दिया गया है। लेकिन इसमें कार्बन फाइबर, हाइड्रो फॉर्मड सिंगल ट्यूब हैंडल बार, मिल्ड एल्युमिनियम स्विंग आर्म, फुल्ली एडजस्टेबल सस्पेंशन के साथ-साथ अक्रापोविक एग्जॉस्ट दिया गया है। कार्बन फाइबर के इस्तेमाल से बाइक का वजन काफी कम हो गया है, जिससे यह नॉर्मल करिज़्मा से काफी ज्यादा परफॉर्म करने वाली बाइक बन गई है। इसमें ग्रे और रेड कलर के साथ डुअल डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।
Hero Karizma हीरो कार्बन फाइबर सेंचुरी एडिशन बाइक
इस बाइक की सिर्फ 100 यूनिट ही हीरो मोटोकॉर्प द्वारा बनाई जाएगी। इसे नॉर्मल शोरूम से ऑफर नहीं किया जाएगा। बल्कि कंपनी इन स्पेशल यूनिट्स की नीलामी करेगी। इस नीलामी में सिर्फ कंपनी के कर्मचारी, शेयरहोल्डर, बिजनेस पार्टनर और एसोसिएट्स ही हिस्सा ले सकेंगे। जिन 100 ग्राहकों की बोली सबसे ज्यादा होगी, कंपनी उन्हें बाइक डिलीवर करेगी। इसकी डिलीवरी भी कंपनी सितंबर 2024 से शुरू करेगी।
Read Also: Hydrogen scooter: अद्भुत फीचर्स के साथ लांच होगी Hydrogen scooter, 1 लीटर पानी में मिलेगी तगड़ी रेंज
Hero Karizma का दमदार इंजन
करिज़्मा के इस स्पेशल एडिशन में सिर्फ कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं। इसके इंजन की जानकारी वेबसाइट पर नहीं दी गई है। लेकिन उम्मीद है कि इसमें मौजूदा करिज़्मा का 210 सीसी सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन का ही इस्तेमाल किया गया है। जिससे बाइक को 25 बीएचपी की पावर और 20 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलेगा।