Hero Splendor Plus :- देश के आम लोगों की पहली पसंद मानी जाने वाली Hero Splendor Plus अब पहले से थोड़ी महंगी हो गई है। देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर निर्माता कंपनी Hero MotoCorp ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल स्पलेंडर के सभी वैरिएंट्स की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। हालांकि राहत की बात यह है कि यह बढ़ोतरी बेहद मामूली है और आम ग्राहकों की जेब पर ज्यादा असर नहीं डालेगी।
कंपनी ने स्पलेंडर प्लस के दामों में 250 रुपये तक का इजाफा किया है। यह फैसला बढ़ती उत्पादन लागत और कच्चे माल के खर्च को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। खास बात यह है कि हाल ही में लॉन्च की गई Splendor Plus 125 Million Edition की कीमतों में फिलहाल कोई बदलाव नहीं किया गया है।
देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली टू-व्हीलर है Hero Splendor Plus
Hero Splendor Plus भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली टू-व्हीलर बनी हुई है। शानदार माइलेज, कम मेंटेनेंस और हल्के वजन की वजह से यह बाइक शहरी और ग्रामीण—दोनों इलाकों में लोगों की पहली पसंद है। बड़े शहरों से लेकर छोटे गांवों तक स्पलेंडर की मजबूत मौजूदगी देखने को मिलती है।
स्पलेंडर ने भारतीय टू-व्हीलर बाजार में कई दशकों से अपनी बादशाहत कायम रखी है। इस बाइक को पहली बार 1994 में Hero Honda के नाम से लॉन्च किया गया था। बाद में हीरो और होंडा के अलग होने के बाद यह बाइक Hero MotoCorp के पोर्टफोलियो का अहम हिस्सा बन गई।
पहला टीजर हुआ रिलीज; Skoda Kushaq Facelift 2026 में मिलेगा प्रीमियम डिजाइन और हाई-टेक फीचर्स –
जानिए नई कीमत और इंजन की डिटेल
भारत में Hero Splendor Plus इस समय 4 अलग-अलग वैरिएंट्स में उपलब्ध है। कीमत बढ़ने के बाद इसका शुरुआती एक्स-शोरूम प्राइस 73,639 रुपये हो गया है, जबकि टॉप वैरिएंट की कीमत 76,416 रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।
इस बाइक में 97.2cc का इंजन दिया गया है, जो 4-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है। 112 किलोग्राम वजन वाली यह मोटरसाइकिल करीब 61 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है। इसके साथ ही इसमें लगभग 10 लीटर की फ्यूल टैंक क्षमता मिलती है, जिससे एक बार टैंक फुल कराने पर लंबी दूरी तय करना आसान हो जाता है।

