भारत में कॉम्पैक्ट सेडान कारों की स्पीड अब धीरे-धीरे बढ़ रही है। जिन लोगों को आरामदायक ड्राइविंग का मजा लेना है उनके लिए सेडान ही एकमात्र विकल्प है। हालांकि भारत में अभी भी कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट का दबदबा है लेकिन फैमिली क्लास दोबारा सेडान कारों की तरफ शिफ्ट हो रही है।
इसे ध्यान में रखते हुए कार कंपनियां अपने मौजूदा मॉडलों के फेसलिफ्ट और नए मॉडल लॉन्च करने की तैयारी में हैं… होंडा कार्स इंडिया भी नई अमेज को भारत में लॉन्च करने जा रही है। आइये जानते हैं इस बार अमेज में क्या-क्या नया देखने को मिलेगा?
Honda Amaze नया चेहरा, नया लुक
नई होंडा अमेज में इस बार काफी बड़े बदलाव देखने को मिलने वाले हैं। अमेज के फ्रंट से लेकर साइड प्रोफाइल और रियर लुक में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे… सूत्रों की मानें तो नई अमेज में आपको Honda City का चेहरा देखने को मिल सकता है। यानी इस बार अमेज 4 मीटर से कम लंबी होने के बावजूद बोल्ड और बड़ी नजर आएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नई अमेज में नए LED DRLs प्रोजेक्टर हेडलैंप्स मिलेंगे।
साथ ही नए डिजाइन के LED कॉम्बिनेशन टेल लैंप्स, 14-15 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील्स मिल सकते हैं। कार के इंटीरियर से लेकर फीचर्स में भी अपग्रेड किया जाएगा। इस बार प्रीमियम फीचर्स की लिस्ट में शामिल होने की उम्मीद है। नए अमेज के बूट (डिग्गी) में आपको काफी जगह मिलेगी सामान रखने के लिए।
Honda Amaze इंजन में नहीं होगा कोई बदलाव
मौजूदा अमेज में 1.2 लीटर i-VTEC पेट्रोल इंजन है, जो 19kmpl का माइलेज देता है। नए मॉडल में भी 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा जो पावर के साथ-साथ बेहतर माइलेज दे सकेगा। बताया जा रहा है कि नई कार में हाइब्रिड टेक्नोलॉजी शामिल की जा सकती है।
Honda Amaze सुरक्षा पर इस बार पूरा फोकस
नई अमेज में 6 एयरबैग्स, डिस्क ब्रेक, हिल असिस्ट, 3 प्वाइंट सीट बेल्ट एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और रियर पार्किंग कैमरा सेटअप सेफ्टी के लिए मिल सकता है। भारत में नई अमेज का सीधा मुकाबला मारुति सुजुकी डिजायर से होगा।
नई अमेज इस साल दिसंबर में लॉन्च हो सकती है। नई होंडा अमेज की संभावित कीमत 8 लाख रुपये से शुरू हो सकती है। फिलहाल कंपनी ने इस नए मॉडल के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।