Hero को टक्कर देने आ रही Honda की इलेक्ट्रिक बाइक, जानिए कब और किस कीमत पर होगी लॉन्च?

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Honda Electric Bike:- अगर आप अपने लिए एक नई इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो Honda जल्द ही एक नई इलेक्ट्रिक बाइक लेकर आने वाली है. चलिए आपको बताते हैं इसमें क्या कुछ खास हो सकता है.होंडा एक किफायती इलेक्ट्रिक बाइक पर काम कर रही है, जो होंडा शाइन 100 कम्यूटर मोटरसाइकिल पर बेस्ड होगी.

सस्ती इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लाने का प्लान

जापान की दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के लिए पेटेंट आवेदन दायर किया है, जिससे आने वाले इलेक्ट्रिक वाहन के डिजाइन और टेक्निकल प्लान का खुलासा हुआ है. कंपनी मार्केट में एक बेहद सस्ती इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लाने की योजना बना रही है, जिससे ब्रांड को उस सेगमेंट में अपनी जगह बनाने में मदद मिलेगी जहां अब तक ऊंची कीमतों वाले मॉडलों का दबदबा रहा है.

Electric स्कूटरों का दबदबा रहा

भारतीय इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बाजार में अब तक इलेक्ट्रिक स्कूटरों का दबदबा रहा है. चाहे ओला इलेक्ट्रिक , एथर एनर्जी जैसी स्टार्टअप कंपनियां हों या टीवीएस मोटर कंपनी, हीरो मोटोकॉर्प जैसी पुरानी कंपनियां जिन्होंने अपने विडा के जरिए बाजार में अपने-अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए हैं.

Read Also:- लड़को की धड़कने बढ़ा रही एडवांस फीचर्स वाली Suzuki की नई GSX-8R बाइक, जानिए कीमत

हाल ही में, कंपनियां इस सेगमेंट में इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लाने पर भी ध्यान केंद्रित कर रही हैं, लेकिन पुरानी कंपनियां अभी तक इस सेगमेंट में अपनी पकड़ नहीं बना पाई हैं.पेटेंट इमेज से आने वाली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के डिजाइन और टेक्नोलॉजी के बारे में कई अहम जानकारियां सामने आई हैं. अगर होंडा शाइन-बेस्ड इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च करती है, तो वो इस सेक्टर में ऐसा पहला ब्रांड बन जाएगा.

Honda Shine Electric Motorcycle

पेटेंट से पता चलता है कि वो एक इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल पर काम कर रही है जिसे शाइन 100 के कम लागत वाले चेसिस पर बनाया गया है. पूरी तरह से नए डिजाइन और चेसिस में निवेश किए बिना एक नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल बनाना, लेकिन शाइन 100 को सेलेक्ट करना, जिसकी 2023 में ही भारत में 300,000 से ज्यादा यूनिट्स बिक चुकी हैं वो होंडा को समय और पैसे की बचत करने में मदद करता है. एक बिल्कुल नई चेसिस डेवलप करने में काफी टाइम लगेगा और पैसा भी लगेगा, लेकिन पहले से मौजूद फ्रेम का इस्तेमाल करके और उसे थोड़ा बदलाव करके इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल बनाना सस्ता काम है.

पेट्रोल इंजन की जगह लगा Electric मोटर

होंडा ने पेट्रोल इंजन की जगह इलेक्ट्रिक मोटर लगा दी है.इलेक्ट्रिक मोटर को उसी जगह लगाया गया है जहां शाइन 100 का इंजन पहले लगा था, और इसे मौजूदा माउंट्स के जरिए जोड़ा गया है.इसमें दो बैटरी पैक होगा. दोनों बैटरी का वजन 10.2 किलोग्राम है. इसके अलावा, होंडा के पास पहले से ही एक बैटरी स्वैपिंग नेटवर्क मौजूद है और एक्टिवा ई: इलेक्ट्रिक स्कूटर को सपोर्ट करने के लिए इसे बढ़ाया जा रहा है. उम्मीद है कि लॉन्च होने के बाद शाइन इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के विकास में भी यही बैटरी स्वैपिंग नेटवर्क मददगार साबित होगा.

Leave a Comment