जानिए गुनगुने पानी में 1 चम्मच शहद मिलाकर पीने के फायदे –

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Honey Water Benefits:- शहद में विटामिन सी, विटामिन बी-कॉम्प्लेक्स, पोटैशियम, कैल्शियम और आयरन समेत कई पोषक तत्व अच्छी मात्रा में होते हैं। शहद को दादी-नानी सेहत के लिए वरदान मानती हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शहद के साथ-साथ शहद का पानी भी आपकी सेहत पर असर डाल सकता है। आइए जानते हैं कुछ स्वास्थ्य लाभों के बारे में।

बूस्ट करे इम्यूनिटी

रोग प्रतिरोधक क्षमता यानी इम्यूनिटी को बूस्ट करने के लिए शहद के पानी का सेवन किया जा सकता है। रेगुलरली शहद का पानी पीने से आप बदलते मौसम में खुद को बीमार पड़ने से भी बचा सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गले की खराश और खांसी से छुटकारा पाने के लिए भी औषधीय गुणों से भरपूर इस ड्रिंक को कंज्यूम किया जा सकता है।

गट हेल्थ के लिए फायदेमंद

शहद के पानी में पाए जाने वाले तमाम पोषक तत्व आपकी गट हेल्थ को सुधारने में कारगर साबित हो सकते हैं। कब्ज जैसी पेट से जुड़ी समस्या से छुटकारा पाने के लिए शहद के पानी का सेवन किया जा सकता है। शहद को गुनगुने पानी के साथ मिलाकर कंज्यूम करने से आपकी बॉडी के मेटाबॉलिज्म को बूस्ट किया जा सकता है और आपकी वेट लॉस जर्नी को भी आसान बनाया जा सकता है।

Rava Cake Recipe: घर पर रवा केक बनाने का सबसे आसान तरीका, स्वाद ऐसा कि मुंह में पानी आ जाएगा

बॉडी को डिटॉक्स करे

पोषक तत्वों से भरपूर हनी वॉटर शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने में मदद करता है। एक गिलास पानी को पहले गुनगुना कर लीजिए। अब इस गुनगुने पानी में एक स्पून शहद को अच्छी तरह से मिला लीजिए। बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए आपको सुबह-सुबह खाली पेट शहद का पानी पीना शुरू कर देना चाहिए। महज कुछ ही हफ्तों के अंदर आपको खुद-ब-खुद पॉजिटिव असर दिखाई देने लगेगा।

Leave a Comment