Honor X9b 5G: 5 धांसू फीचर्स जो बनाते हैं Honor X9b 5G को बेस्ट मिड-रेंज फोन,हर कोई है इस फ़ोन का दीवाना,अरे दोस्तों, आपने देखा होगा कि Honor X9b 5G की भारत में काफी चर्चा हो रही है. आज हम आपको इस फोन के पूरे स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बताएंगे. अगर आप महंगे 5G स्मार्टफोन्स से परेशान हैं तो आपके लिए Honor X9b 5G एकदम सही विकल्प है! धांसू 5G स्पीड, शानदार कैमरा, दमदार बैटरी और स्टाइलिश डिजाइन, ये सब आपको किफायती दाम में मिलता है. तो आइए जानते हैं वो 5 खास फीचर्स जो आपको Honor X9b 5G खरीदने पर मजबूर कर देंगे!
1. 5G की तूफानी रफ्तार
Honor X9b 5G लेटेस्ट Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर पर चलता है, जो आपको 5G नेटवर्क पर बेजोड़ स्पीड और परफॉर्मेंस देता है. ये फोन लो-बैंड (sub-6 GHz) और मिड-बैंड 5G बैंड्स को सपोर्ट करता है. लो-बैंड 5G बैंड आपको शानदार कवरेज देता है यानी शहरों और गांवों दोनों जगह आप बिना किसी दिक्कत के 5G का इस्तेमाल कर पाएंगे. वहीं मिड-बैंड 5G बैंड लो-बैंड 5G से ज्यादा स्पीड देता है जिससे आप डाउनलोड और अपलोड स्पीड का बेहतर अनुभव लेंगे.
2. शानदार AMOLED डिस्प्ले
दोस्तों, HONOR X9b 5G स्मार्टफोन 6.78 इंच की बड़ी और शानदार AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है. ये डिस्प्ले न सिर्फ आपको बेहतरीन विजुअल एक्सपीरियंस देता है बल्कि AMOLED डिस्प्ले की खासियत यह है कि ये कम ऊर्जा खर्च करती है जिसकी वजह से बैटरी लाइफ ज्यादा मिलती है.
Honor X9b 5G: 5 धांसू फीचर्स जो बनाते हैं Honor X9b 5G को बेस्ट मिड-रेंज फोन,हर कोई है इस फ़ोन का दीवाना
3. Honor X9b 5G की कीमत
भारत में Honor X9b 5G के 8 GB रैम + 256 GB मेमोरी मॉडल की कीमत 24,999 रुपये है. हालांकि, Amazon पर HSBC क्रेडिट कार्ड से 4,499 रुपये और J&K Bank क्रेडिट कार्ड पर 3000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है. वहीं SBI, HDFC, ICICI जैसे कई बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 2000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है. इस तरह आप अधिकतम 4,499 रुपये के डिस्काउंट के साथ मात्र 20,499 रुपये के बजट में ये Honor X9B फोन खरीद सकते हैं.
यह भी पढ़िए: कम बजट में चाहते हैं मारुति बलेनो? तो सिर्फ 4 लाख रुपये में हो सकता है आपका सपना पूरा!
4. HONOR X9b 5G की दमदार बैटरी
दोस्तों, ये फोन 5800mAh की बैटरी के साथ आता है जो 35W SuperCharge फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है. इस बैटरी के लिए USB Type-C चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. प्रीमियम स्लिम डिजाइन होने के बावजूद इसकी मोटाई केवल 7.98 mm है और वजन 185 ग्राम है. ये फोन 35W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है जिससे आपको फोन को जल्दी चार्ज करने की सुविधा मिलती है.
5. Honor X9b 5G कंपनी का दावा
कंपनी का दावा है कि ये फोन काफी मजबूत और टिकाऊ है. इसे बनाने में किसी भी तरह का कोई कॉम्प्रोमाइज नहीं किया गया है. कंपनी के अनुसार इस फोन को कई सख्त टेस्ट से गुजारा गया है. Honor x9b5g की भारत में लॉन्च डेट 16 फरवरी 2024 है.