Hyundai Creta Electric: 500km की रेंज के साथ आएगी नई Creta EV! लॉन्च पहले यहां दिखेगा फर्स्ट लुक

By Shrikant Tripathi

Published on:

Follow Us

Hyundai Motor India EV सेगमेंट में धमाका करने जा रही है। कंपनी अब अपने सबसे लोकप्रिय और बेस्ट सेलिंग मॉडल Creta का इलेक्ट्रिक मॉडल लॉन्च करने जा रही है। वैसे इस कार को लेकर लगातार खबरें आ रही हैं। पिछले अपडेट में जानकारी दी गई थी कि Creta Electric को इस साल सितंबर में लॉन्च किया जाएगा,

लेकिन ऐसा नहीं होगा क्योंकि अगले महीने कंपनी अपनी 6/7 सीटर Alcazar लॉन्च करने जा रही है। Creta Electric को लॉन्च से पहले कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। आपको बता दें कि Hyundai की Creta पेट्रोल / डीजल कार सेगमेंट में पहले से ही काफी लोकप्रिय एसयूवी है। उम्मीद है कि नए इलेक्ट्रिक अवतार में ग्राहकों को यह जरूर पसंद आएगी।

कब होगा लॉन्च?

रिपोर्ट्स के अनुसार Hyundai Creta EV को भारत में इस साल नहीं बल्कि अगले साल लॉन्च किया जाएगा। हालांकि कंपनी ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है लेकिन सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार जनवरी में आयोजित होने वाले Bharat Mobility में इसे सबसे पहले पेश किया जाएगा। यानी अगले साल ही इसका पहला लुक देख पाएंगे।

Hyundai Creta EV

सिंगल चार्ज में चलेगी 500 किमी

Hyundai नई Creta Electric को बाजार में दो बैटरी पैक के साथ लॉन्च कर सकती है। यह सिंगल चार्ज में 500 किमी तक का रेंज ऑफर कर सकती है। इतना ही नहीं इलेक्ट्रिक Creta में 138hp पावर और 255 Nm टॉर्क मिलेगा। रेंज के हिसाब से इलेक्ट्रिक Creta अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती है। कीमत की बात करें तो उम्मीद है कि नए मॉडल को 20 लाख रुपए की कीमत पर पेश किया जा सकता है।

17 इंच टायर्स और 33 इंच बूट स्पेस

रिपोर्ट्स के अनुसार नई Creta EV की लंबाई 4330mm, चौड़ाई 1790mm, ऊंचाई 1635mm, व्हीलबेस 2610mm है और इसमें 43 इंच बूट स्पेस मिलेगा इसके अलावा इसमें 17 इंच टायर्स भी शामिल किए जा सकते हैं। Hyundai New Creta Electric का सीधा मुकाबला Tata Curvv EV, Mahindra XUV 400, BYD Atto3 जैसी EVs से होगा।

Read Also: Infinix Zero Ultra 5G: 200MP कैमरे के साथ लॉन्च हुआ 180W चार्जर वाला Infinix Zero Ultra स्मार्टफोन

Hyundai Creta

फीचर्स की लंबी लिस्ट

सूत्र के अनुसार Hyundai New Electric Creta (Creta EV) में Level 2 ADAS, 10.25 इंच टचस्क्रीन सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, Apple Car Play Android Auto, 8 स्पीकर साउंड सिस्टम, डैशकैम, क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग पैड, Type C चार्जिंग पोर्ट, वेंटिलेटेड सीट्स, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक्स, सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग्स, ABS के साथ EBD और कई अन्य फीचर्स मौजूद हैं।

Shrikant Tripathi

मेरा नाम Shrikant Tripathi है मैं लगातार 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्य कर रहा हूँ। betultalk.com के साथ मैं पिछले 1 वर्ष से जुड़ा हूँ. खेती और देश की मुख्य खबरों में मेरी विशेष रूचि है. देश की हर खबर सबसे पहले पाने के लिए betultalk.com के साथ जुड़े रहे।

Leave a Comment