EV दुनिया में Creta का इंतजार खत्म 17 जनवरी को आ रही है Hyundai Creta EV, सिंगल चार्ज में मिलेगी इतनी दिल्ली तक पहोचने वाली रेंज

By Shrikant Tripathi

Published on:

Follow Us

Hyundai Creta EV: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Hyundai Motor India अपनी पॉपुलर SUV Creta का इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च करने जा रही है। Hyundai Creta EV को भारत में 17 जनवरी 2025 को लॉन्च किया जाएगा। इस इलेक्ट्रिक SUV का मुकाबला Tata Curvv EV, Mahindra BE 6e और MG ZS EV जैसी गाड़ियों से होगा। खास बात यह है कि इसके इंटीरियर में कंपनी की Kona EV और Alcazar की झलक देखने को मिलेगी।

Hyundai Creta EV 450 किमी की रेंज एक चार्ज में?

Hyundai Creta EV को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। इस नई इलेक्ट्रिक SUV का डिज़ाइन पेट्रोल वर्जन से काफी अलग होगा। इसमें 45kWh बैटरी पैक दिया जा सकता है, जो सिंगल चार्ज में लगभग 450 किमी की अनुमानित रेंज देगा। हालांकि, रियल वर्ल्ड रेंज करीब 350 किमी होने की उम्मीद है।

इसमें लगा इलेक्ट्रिक मोटर अधिकतम 138bhp की पावर और 255Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। यानी यह कार डेली यूज़ के साथ-साथ लॉन्ग ड्राइव के लिए भी एक बेहतरीन विकल्प साबित होगी। इसमें फास्ट चार्जिंग की सुविधा भी दी जाएगी।

Hyundai Creta EV सेफ्टी फीचर्स में होगी खास

Hyundai Creta EV में सेफ्टी का खास ध्यान रखा गया है। इसमें निम्नलिखित फीचर्स दिए जा सकते हैं:

  • 6 एयरबैग्स
  • एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS)
  • EPS (इलेक्ट्रॉनिक पावर स्टीयरिंग)
  • ब्रेक असिस्ट
  • 3-पॉइंट सीट बेल्ट
  • डिस्क ब्रेक

यह SUV 5-सीटर होगी और इसमें आरामदायक सीटिंग मिलेगी।

Samsung Galaxy A55 smartphone: खचाखच 256GB स्टोरेज के साथ launch हुआ फसकिलास कैमरा क्वालिटी वाला Samsung Galaxy A55

Hyundai Creta EV की कीमत

Hyundai Creta EV की अनुमानित कीमत ₹18 लाख के आसपास हो सकती है। इस इलेक्ट्रिक SUV को सबसे पहले Bharat Mobility Show 2025 में पेश किया जाएगा। इसके बाद इसे Auto Expo में भी शोकेस किया जा सकता है।

Inster EV: Hyundai की अगली इलेक्ट्रिक कार

Hyundai ने Creta EV के बाद अपनी दूसरी इलेक्ट्रिक कार Inster EV लॉन्च करने की योजना बनाई है। यह कार साल के अंत तक बाजार में आएगी और इसकी कीमत ₹10 लाख से कम होगी। Inster EV का सीधा मुकाबला Tata Punch EV से होगा।

Shrikant Tripathi

मेरा नाम Shrikant Tripathi है मैं लगातार 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्य कर रहा हूँ। betultalk.com के साथ मैं पिछले 1 वर्ष से जुड़ा हूँ. खेती और देश की मुख्य खबरों में मेरी विशेष रूचि है. देश की हर खबर सबसे पहले पाने के लिए betultalk.com के साथ जुड़े रहे।

Leave a Comment