Hyundai और MG सितम्बर में लॉन्च करेंगी ये दमदार कारें, देखें पूरी लिस्ट त्योहारी सीजन शुरू होने वाला है। ऐसे में कार मार्केट में रौनक आने वाली है। सितंबर के महीने में कई कारें लॉन्च की जाने वाली है। यदि आप इन दिनों नई कार खरीदने का सोच रहे हैं तो आपके लिए ऑप्शन काफी अच्छे होने वाले हैं। दिवाली से ठीक पहले कार कंपनियां अपने नए मॉडल लॉन्च करने के लिए तैयार हैं। Maruti Suzuki से लेकर Tata Motors तक सभी अपनी नई कारें लॉन्च करने वाली हैं…आइए जानते हैं।
Maruti Suzuki Dzire Facelift
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki अपनी सबसे लोकप्रिय सेडान कार Dzire का फेसलिफ्ट मॉडल भारत में लॉन्च करने वाली है। कंपनी सितंबर के महीने में नई Dzire फेसलिफ्ट को लॉन्च करेगी। नए मॉडल में कई लेटेस्ट फीचर्स शामिल किए जाएंगे। कार में इलेक्ट्रिक सनरूफ देखने को मिलेगा।
इसमें 1.2-लीटर, Z12E पेट्रोल इंजन मिलेगा जो 80bhp और 112Nm का पावर जेनरेट करेगा। यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल और AMT ट्रांसमिशन से लैस होगा। सुरक्षा के लिए इस कार में 6 एयरबैग्स, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD की भी सुविधा मिलेगी।
Tata Curve ICE
Tata Motors अगले महीने अपनी Curve को ICE यानी पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन के साथ भी लॉन्च करेगी। कुछ ही महीने पहले Tata Motors ने Curve EV को लॉन्च किया था। नए मॉडल में इस एसयूवी में दो टर्बोचार्ज्ड 1.5-लीटर डीजल इंजन का भी ऑप्शन मिलेगा।
यह एसयूवी 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आएगी। Curve को 2 सितंबर को भारत में लॉन्च किया जा सकता है। अब देखना होगा कि कंपनी इसे किस कीमत पर लाती है। अगर कंपनी इस कार की कीमत सही रखती है तो यह हिट हो सकती है…
Hyundai Alcazar Facelift
Hyundai Motor India अपनी नई फैमिली एसयूवी फेसलिफ्ट Alcazar को भारत में 9 सितंबर को लॉन्च करेगी। नई Alcazar पूरी तरह से Creta पर आधारित होगी, इस बार नए मॉडल के डिजाइन में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। इसके केबिन को पूरी तरह से रीडिजाइन किया जाएगा, साथ ही डिजाइन में भी नयापन देखने को मिलेगा।
यह कार 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन ऑफर करेगी। पहले वाले में 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड ड्यूल-क्लच मिलता है जबकि दूसरे में 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक मिलेगा। इसके केबिन में दो 10.25-इंच स्क्रीन मिल सकती हैं। इसके अलावा इसमें इस बार नई सीट्स भी देखने को मिल सकती हैं।
Tata Nexon CNG
Tata Curve के बाद Nexon का भी CNG मॉडल लॉन्च करेगी। इसके लॉन्च की खबरें काफी समय से आ रही हैं। इस साल की शुरुआत में India Mobility Expo में Nexon का CNG मॉडल पहली बार पेश किया गया था। खास बात यह है कि इस बार टर्बो-पेट्रोल-CNG का पहला ऑफर होगा। लॉन्च के बाद Nexon पेट्रोल, डीजल, CNG और EV में उपलब्ध होगी। Tata Nexon CNG के माइलेज के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। कार की कीमत के बारे में भी अभी कोई जानकारी नहीं मिली है।
Read Also:TVS Apache RTR 160 4V: शानदार परफॉर्मेंस और जबरदस्त माइलेज, जानिए क्या रहेगी इसकी कीमत व EMI प्लान
MG Cloud EV MG Cloud EV MG Windsor EV MG अगले महीने भारत में अपनी तीसरी इलेक्ट्रिक कार Windsor EV लॉन्च करेगी। इस क्रॉसओवर में कई शानदार फीचर्स शामिल होंगे। इसमें 18-इंच अलॉय व्हील्स, फ्लश डोर हैंडल्स, इलेक्ट्रिक टेलगेट, ग्लास रूफ, ऑटोमैटिक LED हेडलाइट्स और सभी पहियों में डिस्क ब्रेक होंगे।
इसके अलावा इसके केबिन में 15.6-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, 360-डिग्री कैमरा, 8.8-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 6-वे इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और 4-वे एडजस्टेबल पावर्ड फ्रंट पैसेंजर सीट मिलेगी। MG की नई Windsor EV का डिजाइन इसका सबसे बड़ा फीचर होगा। इस कार की कीमत करीब 15 लाख रुपए हो सकती है। लेकिन कंपनी ने इस बारे में अभी कुछ भी खुलासा नहीं किया है।