ये हैं भारत की सबसे महंगी Ice Cream कीमत सुनकर रोंगटे खड़े हो जायेगे

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Ice Cream Price: गर्मी के मौसम में आइसक्रीम का चलन है. खासकर बच्चों को तरह-तरह के फ्लेवर की आइसक्रीम पसंद आती है. गर्मी का मौसम आते ही दुकानों में इसकी बिक्री बढ़ जाती है. दूध से बनी आइसक्रीम हर वर्ग की पहली पसंद बन गई है. जिसका बड़े चाव से सेवन किया जाता है. हर किसी को इसका स्वाद पसंद आता है. कुछ लोग बाजार से आइसक्रीम खरीदकर घर लाते हैं तो कुछ लोग घर पर ही अलग-अलग रेसिपी ट्राई करके आइसक्रीम जमाते हैं. जो अपने दोस्तों, परिवार या पार्टनर के साथ मिलकर खाते हैं. आज हम आपको भारत की सबसे महंगी आइसक्रीम के बारे में बताएंगे, जिसका वीडियो भी वायरल होता है. जिस पर यूजर्स मजेदार कमेंट भी करते हैं. इसकी कीमत सुनकर हर कोई हैरान भी हो जाता है.

भारत की सबसे महंगी आइसक्रीम यह आइसक्रीम काफी महंगी है. इस वीडियो को शेयर करते समय इसकी हेडलाइन में लिखा है: “हैदराबाद की सोने से लिपटी आइसक्रीम भारत की सबसे महंगी आइसक्रीम है”. इसमें देखा जा सकता है कि शेफ ने आइसक्रीम को हाथ में लिया. जिसमें चॉकलेट के टुकड़े, लिक्विड चॉकलेट, बादाम और चॉकलेट आइसक्रीम स्कूप भरे हुए हैं. फिर क्रीम की मोटी परत लगाई जाती है. आपको बता दें कि यह क्रीम कोई आम क्रीम नहीं है, बल्कि यह सोने की एक परत है। मीडिया सूत्रों के अनुसार, इस आइसक्रीम पर असली सोने की एक परत लगाई जाती है जो इसे शाही स्पर्श देती है। कीमत की बात करें तो इस आइसक्रीम का रेट 1200 ₹ है।

Absent-Mindedness: भूलने की आदत के पीछे क्या है मनोविज्ञान, जानिए एक क्लिक में

आपको बता दें कि यह वैरायटी सिर्फ हैदराबाद के मशहूर ह्यूबर एंड होली रेस्टोरेंट में ही मिलती है, जहां आपको गर्मी के मौसम में आइसक्रीम खाने वालों की भीड़ देखने को मिल सकती है। वहीं, वीडियो के शेयर होते ही इसे लाखों लोगों ने देखा और लाखों लोगों ने इसे लाइक किया जबकि 500 ​​से ज्यादा लोगों ने इस पर कमेंट किए। कुछ लोग इसे अंबानी आइसक्रीम कहते हैं तो कुछ लोग इसकी तुलना इस साल की मोबाइल चार्जिंग से करते हैं। अगर आप भी आइसक्रीम के शौकीन हैं तो आपको इस रेस्टोरेंट में जाकर इस खास आइसक्रीम का स्वाद जरूर चखना चाहिए।

Leave a Comment