IIT JAM 2026: 5 सितंबर से शुरू होंगे आईआईटी जैम के रजिस्ट्रेशन, जानें कैसे करें आवेदन?

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

IIT JAM 2026:- इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बॉम्बे 2026 में ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट फॉर मास्टर्स (IIT JAM 2026) का आयोजन करेगा। शेड्यूल भी जारी हो चुका है। तारीख घोषित हो चुकी है। आवेदन लिए नया पोर्टल लॉन्च किया गया है। पोस्ट ग्रेजुएट साइंस उम्मीदवार http://jam2026.iitb.ac.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा में प्राप्त स्कोर के आधार पर आईआईटी में एमएससी, ज्वाइंट एमएससी, एमएससी पीएचडी डुअल डिग्री समेत अन्य साइंस पीजी प्रोग्राम में दाखिला मिलेगा।

एप्लीकेशन प्रोसेस 5 सितंबर से शुरू होगा। उम्मीदवार 12 अक्टूबर 2025 तक फॉर्म भर पाएंगे। फीस भुगतान की आखिरी तारीख भी यही होगी। ग्रेजुएट उम्मीदवार पंजीकरण कर सकते हैं। कोई भी अधिकतम आयु सीमा इसके लिए तय नहीं की गई है। जल्द ही इंफॉर्मेशन ब्रोशर और मॉक टेस्ट लिंक भी एक्टिव होगा। अपडेट के लिए नियमित तौर पर ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करते रहने की सलाह दी जाती है।

कब होगी परीक्षा?

आईआईटी जेएएम परीक्षा का आयोजन 15 फरवरी 2026 को किया जाएगा। एडमिट कार्ड 5 जनवरी 2026 तक जारी हो सकते हैं। वहीं परिणाम 20 मार्च तक घोषित होंगे। 8 जॉन के भीतर शामिल किए गए विभिन्न शहरों में परीक्षा आयोजित होगी। उम्मीदवार एक ही जॉन  के तीन शहरों को सेलेक्ट कर पाएंगे।

89 कोर्स में मिलेगा एडमिशन

शैक्षणिक क्षेत्र 2026-27 के लिए कुल 22 आईआईटी संस्थानों में 89 पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में छात्रों को दाखिला मिलेगा। एग्जाम दो सेशन में आयोजित होगा। एक उम्मीदवार एक या दो टेस्ट पेपर्स में शामिल हो सकता है। हालांकि दो पेपर्स में शामिल होने की अनुमति तब होगी, जब ये दोनों अलग-अलग सेशन में आयोजित होंगे।

ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट jam2026.iitb.ac.in पर जाएं।
  • होम पेज पर रजिस्ट्रेशन के लिए जेओएपीएस पोर्टल पर क्लिक करें, जो 5 सितंबर से एक्टिव होगा।
  • नाम, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर दर्ज करके पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी करें।
  • इसके बाद एनरोलमेंट आईडी और पासवर्ड दर्ज करके लॉग इन करें।
  • आवेदन पत्र को अच्छे से भरें। सारी जानकारी सही-सही दर्ज करें।
  • टेस्ट पेपर्स और परीक्षा शहर को चुनें।
  • जरूरी दस्तावेजों, फोटो और हस्ताक्षर को अपलोड करें।
  • फीस का भुगतान करें और फॉर्म को जमा करें।

Leave a Comment