Income Tax News: रायपुर में सत्यम बालाजी ग्रुप के 22 ठिकानों पर आयकर का छापा, 200 अधिकारी कर रहे कार्यवाई

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

इनकम टैक्स (IT) की टीम ने रायपुर, दुर्ग, भिलाई और बिलासपुर में राइस मिलर समेत कई अन्य ट्रेड से जुड़े कारोबारियों के ठिकानों पर छापा मारा है। आईटी की टीम सुबह से रायपुर में सत्यम बालाजी ग्रुप के ठिकानों पर जांच कर रही है। दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है। रायपुर में सत्यम बालाजी राइस मिल ग्रुप से जुड़े कई कमीशन एजेंट्स के दफ्तर और घर पर भी रेड पड़ी है। बुधवार की सुबह छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के नंबर प्लेट वाली वाइट और सिल्वर गाड़ियों से अधिकारी पहुंचे। मिली जानकारी के मुताबिक, लगभग 200 आयकर अधिकारियों की टीमों ने रामसागरपारा, राठौर चौक ,जवाहर मार्केट स्थित कारोबारियों के घर और ऑफिसों में IT ने रेड मारी है।

किन व्यापारिक समूहों पर IT रेड हुई है?

राजीव नगर स्थित घर, जवाहर मार्केट स्थित ऑफिस, राठौर चौक स्थित गोदाम, कमीशन एजेंट के ऑफिस और रिंग रोड स्थित जगवार शोरूम, भानपुरा के राइस मिल में मौजूद हैं और मामले की जांच कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, इस पूरी कार्रवाई में आयकर विभाग के करीब 200 से अधिकारी शामिल हैं। मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र ओडिशा और तेलंगाना के आयकर विभाग के अधिकारी संयुक्त रूप से शामिल हैं। सूत्रों के अनुसार, जिन ठिकानों पर रेड की गई है, उनके द्वारा अधिकतर काम नगदी में किया जा रहा था, जिसमें बड़े स्तर पर टैक्स चोरी की शिकायत मिली थी। इसी के बाद आयकर विभाग की टीम ने कार्रवाई की है।

Prayagraj Mahakumbh: महाकुंभ में संगम तट पर अमृत स्नान से पहले भगदड़, साल 1954 में भी 800 लोगों की हुई थी मौत

क्या IT रेड को लेकर आधिकारिक पुष्टि हुई है?

IT रेड का मुख्य कारण क्या है? तो आपको बता दे कि बड़ी कर चोरी की शिकायत मिलने के बाद आयकर विभाग ने यह छापेमारी की है और दस्तावेजों व तकनीकी साक्ष्यों की जांच की जा रही है। अब तक इस मामले की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सूत्रों के अनुसार छापेमारी की पुख्ता जानकारी मिली है।

बताया जा रहा है कि आईटी के अधिकारी दस्तावेजों और तकनीकी साक्ष्य को जुटाने पर जुटे हुए हैं। इस कार्रवाई से हड़कंप मचा है। बताया जा रहा है कि इसमें करोड़ों की टैक्स चोरी का खुलासा हो सकता है।

Leave a Comment