India-Pakistan War:- पाकिस्तानी सेना ने दावा किया है कि भारत ने उसके तीन एयरबेसों पर मिसाइल हमले किए। पाकिस्तानी सेना के इस दावे पर भारत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तानी सेना ने पूरी पश्चिमी सीमा पर आक्रामक गतिविधियां जारी रखीं। इसमें ड्रोन और दूसरे लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल कर भारतीय सैन्य ढांचे को निशाना बनाया गया। नियंत्रण रेखा पर भारी कैलिबर और ड्रोन हथियार भी दागे गए। अंतरराष्ट्रीय सीमा और एलओसी पर श्रीनगर से नलिया तक 26 से ज्यादा जगहों पर हवाई घुसपैठ की कोशिशें की गईं। भारतीय सशस्त्र बलों ने ज्यादातर खतरों को नाकाम कर दिया। इसके बावजूद उधमपुर, पठानकोट, आदमपुर, भुज, बठिंडा के वायुसेना स्टेशनों को नुकसान पहुंचाया गया।
6 पाकिस्तानी एयरबेस ध्वस्त
पाकिस्तान ने सुबह 1.40 बजे हाई स्पीड मिसाइल का इस्तेमाल करके पंजाब के एयरबेस स्टेशनों को दागने की कोशिश की। पाकिस्तान ने एक निंदनीय कृत्य करते हुए श्रीनगर, अवंतीपुर और उधमपुर में वायु सेना के अड्डों पर चिकित्सा केंद्र और स्कूल परिसर को निशाना बनाया। इससे पाकिस्तान द्वारा सिविल इंफ्रास्ट्रक्चर पर हमला करने की गैर जिम्मेदाराना हरकत फिर से उजागर हुई। पाकिस्तान द्वारा सैन्य ठिकानों को जानबूझकर निशाना बनाने के बाद भारतीय सेना ने भी चुनकर सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया। इसमें पाक के रफीकी, चकलाला, रहीमयार खान, मुरीद, सुक्कूर और चुनिया स्थित पाक सैन्य ठिकानों पर प्रहार किए गए। इस दौरान भारत ने कम से कम कौलैटरल डैमेज की क्षति सुनिश्चित की।
BREAKING NEWS: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच IPL 2025 अनिश्चित काल के लिए स्थगित
अंतरराष्ट्रीय हवाई मार्ग का किया दुरुपयोग
पाकिस्तान ने लाहौर से उड़ान भरने वाले नागरिक विमानों की आड़ लेकर अंतरराष्ट्रीय हवाई मार्गों का दुरुपयोग किया। ताकि वह अपनी गतिविधियां छिपा सकें। पाकिस्तान ने कई झूठी खबरें भी फैलाई। कई सैन्य ठिकानों को नष्ट करने के झूठे दावे फैलाए। भारत इसे पूर्ण रूप से खारिज करता है। कश्मीर के कई इलाकों में भीषण गोलाबारी की, लेकिन भारतीय सेना ने पाक सेना को काफी क्षति पहुंचाई। सीमा क्षेत्र में पाकिस्तान की ओर से सैनिकों की संख्या बढ़ती जा रही है। अभी तक भारत ने उपयुक्त जवाब दिया है। भारत तनाव में वृद्धि नहीं चाहता, पाकिस्तान भी ऐसा ही व्यवहार करे।