Indian Embassy UAE: UAE अपने सख्त कानूनों को लेकर अक्सर सुर्खियों में बना रहता है। वहीं, इस देश में बच्चों की सुरक्षा को लेकर भी बेहद सख्त कानून लागू हैं। इसी कानून के तहत उत्तर प्रदेश की शहजादी को दुबई में फांसी की सजा सुनाई गई है। फिलहाल वो जेल में है। इस कानून का नाम वदीमा कानून (Wadeema’s Law) है। यह कानून कहता है कि अगर किसी भी व्यक्ति की लापरवाही से किसी बच्चे की जान चली जाती है, तो उसे भी कड़ी सजा दी जा सकती है।
क्या है यूपी की शहजादी का मामला?
आपको बता दे कि, साल 2020 में सोशल मीडिया के जरिए शहजादी एक उज्जैर नमक व्यक्ति से मिली। दोस्ती होने के बाद उज्जैर ने 2021 में शहजादी को इलाज के लिए आगरा बुलाया। आगरा पहुंचने पर शहजादी को लग्जरी लाइफ का लालच दिया। इसके बाद उज्जैर ने उसको अबु धाबी में एक करीबी रिश्तेदार के पास भेज गया। वहां, शहजादी फैज-नादिया के बच्चे की देखभाल करने लगी। सब-कुछ ठीक ही चल रहा था कि कुछ समय बाद बच्चे की मौत हो गई और उस बच्चे की मौत का आरोप शहजादी पर लगा। हालांकि शहजादी अभी जेल में बंद हैं, Indian Embassy UAE सरकार के लगातार संपर्क में है। शहजादी के केस में रिव्यू पिटीशन दायर किया गया है जो विचाराधीन है। जब तक आखिरी फैसला नहीं देता तबतक शहजादी जेल में ही रहेगी।उजैर ने शहजादी को एक दंपति के हाथों बेच दिया, जो शहजादी से अपने बच्चे की देखभाल करवा रहा था। एक दिन इस दंपति के चार महीने के बच्चे की मौत हो गई। इस दंपति ने शहजादी पर बच्चे की हत्या का आरोप लगाया।उन्होंने दावा किया कि शहजादी ने बच्चे की देखभाल में लापरवाही बरती, जिसके कारण बच्चे की जान चली गई। हालांकि, शहजादी और उसके परिवार का कहना था कि बच्चे की मौत गलत इलाज के कारण हुई थी, लेकिन फिर भी अबू धाबी की कोर्ट ने जांच के बाद शहजादी को दोषी ठहराया और उसे फांसी की सजा सुनाई।
शहजादी के परिवार ने बताया निर्दोष
उसकी मौत से पहले उसे एक आखिरी कॉल का मौका दिया गया, जिसमें उसने अपने परिवार को दिलासा देते हुए अपनी आखिरी इच्छा जाहिर की है। शहजादी की मौत के बाद परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है और गांव में भी मातम का माहौल है।परिवार के लोग अब भी इस सजा को नकारते हुए अपनी बेटी को निर्दोष मानते हैं।शहजादी की दुखद घटना ने न सिर्फ उसके परिवार को ही नहीं, बल्कि पूरे गांव को भी झकझोर दिया है।
Gold Latest Price : सोना-चांदी की कीमतों में लगातार बदलाव जारी, जानिए पूरी जानकारी
पिता की सरकार से मांग
उसके पिता शब्बीर खान ने भारतीय अधिकारियों और सरकार से हस्तक्षेप करने और अपनी बेटी को बचाने के लिए कई बार अपील की है।उनका कहना है कि शहजादी निर्दोष है और उस पर गलत आरोप लगाया गया है।इंडियन एंबेसी यूएई सरकार के लगातार संपर्क में है।शहजादी के केस में रिव्यू पिटीशन दायर किया गया है जो विचाराधीन है।