Indian illegal migrants: 112 अवैध प्रवासी भारतीयों को लेकर अमृतसर एयरपोर्ट पहुंचा अमेरिका का तीसरा विमान

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

अमेरिका में रह रहे भारतीय अवैध प्रवासी को लेकर अमेरिका का तीसरा विमान कल रात अमृतसर एयरपोर्ट (amritsar airport) पर लैंड किया गया। अमेरिकी विमान अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड हुआ। अमेरिकी एयरफोर्स के C-17 A ग्लोबमास्टर विमान में 112 लोगों आए हैं। इनमें हरियाणा के 44 और पंजाब के 33 लोग शामिल हैं। करीब 6 घंटे की पूछताछ के बाद ये लोग एयरपोर्ट से बाहर आए। हरियाणा के लोगों के लिए पुलिस के अधिकारी वॉल्वो बस लेकर पहुंचे। अब तक कुल 335 भारतीय डिपोर्ट हो चुके हैं।

10 दिन पहले आया था पहला जत्था

अमेरिका से ऐसे अवैध प्रवासी भारतीयों का पहला जत्था 5 फरवरी को अमृतसर पहुंचा था। तब 104 लोगों को अमेरिकी सैन्य विमान में हथकड़ी और बेड़ियों से जकड़कर लाया गया था। इस पर सड़कों से लेकर संसद तक हंगामा भी मचा था। भारतीयों के प्रति इस तरह के अमानवीय व्यवहार की निंदा हुई थी विपक्षी दलों ने मोदी सरकार की कूटनीति तक पर सवाल खड़े किए थे। विपक्षी दलों का कहना था कि अवैध प्रवासियों का डिपोर्टेशन पहले भी होता आया है लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है कि इन्हें सैन्य विमान में अमानवीय परिस्थितियों में भेजा जाए विपक्षी नेताओं की मांग थी कि मोदी सरकार को इस मामले में अमेरिका से बात करनी चाहिए।

New Delhi Railway Station: नई दिल्ली स्टेशन भगदड़ में 18 की मौतों के बाद,दिल्ली रेलवे स्टेशन में 26 फरवरी तक काउंटर से टिकटों की बिक्री हुई बंद

18,000 भारतीय प्रवासियों की हो चुकी पहचान

ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में अमेरिका से गैरकानूनी स्थिति वाले भारतीय प्रवासियों को वापस लाने वाली पहली उड़ान है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारत और अमेरिका ने लगभग 18,000 भारतीय प्रवासियों की पहचान की है। जिन्होंने अवैध रूप से अमेरिका में प्रवेश किया था।माना जा रहा है कि, आने वाले समय में ऐसे कई विमान भारत आ सकते हैं।

Leave a Comment