₹2.30 लाख में घर के आगे कड़ी कर बने टोयोटा Innova Crysta के मालिक जानिए कीमत और EMI प्लान

By Shrikant Tripathi

Published on:

Follow Us

₹2.30 लाख में घर के आगे कड़ी कर बने टोयोटा Innova Crysta के मालिक जानिए कीमत और EMI प्लान,भारतीय ऑटोमोबाइल मार्किट के अंदर टोयोटा एक बहुत ही लोकप्रिय कार मैन्युफैक्चरर है। ये कार कंपनी दुनिया भर में अपनी गाड़ियों के शानदार रिलायबिलिटी के लिए जानी जाती है। टोयोटा की गाड़ियों में आपको शानदार बिल्ड क्वालिटी देखने को मिल जाती है। इस कंपनी की Innova Crysta भारत के अंदर एक जानी मानी MUV है। इस कार को इसको शानदार प्रक्टिकलिटी, स्पेसियस और आरामदायक केबिन व् परफॉरमेंस के लिए पसंद किया जाता है। आइये जानते है की क्यों है ये कार भारत के अंदर इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

टोयोटा Innova Crysta
टोयोटा Innova Crysta

टोयोटा की नई Innova Crysta में आपको स्ट्राइकिंग और कंटेम्पररी डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। ये कार बोल्ड फ्रंट ग्रिल और स्लीक प्रोजेक्टर हेडलैंप के साथ आती है। इस कार में आपको क्रोम के एक्सेंट और स्टाइलिश एलाय व्हील देखने को मिल जाते है। Innova Crysta की एयरोडायनामिक बॉडी परफॉरमेंस और एफिशिएंसी को बढ़ती है। टोयोटा कंपनी की ये कार प्रीमियम और स्पेसियस केबिन के साथ आती है।

इसमें आपको लेदर उपहोल्स्टरी और वुड ग्रेन फिनिश देखने को मिल जाती है। Innova Crysta में आप 7 से 8 लोगो को बड़े ही आराम से बैठा कर सफर कर सकते है। इस कार में आपको टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिल जाता है। ये इंफोटेनमेंट सिस्टम एप्पल कार प्ले और एंड्राइड ऑटो के सपोर्ट के साथ आती है। टोयोटा कंपनी की ये MUV 16 इंच के एलाय व्हील के साथ आती है।

₹2.30 लाख में घर के आगे कड़ी कर बने टोयोटा Innova Crysta के मालिक जानिए कीमत और EMI प्लान

दमदार परफॉरमेंस

टोयोटा Innova Crysta
टोयोटा Innova Crysta

टोयोटा Innova Crysta में आपको पावर और परफॉरमेंस की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है। ये कार 2.4 लीटर का डीजल इंजन इस्तेमाल करती है। इस दमदार इंजन के कारण इस कार में आपको 150 PS की पावर और 343 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है। इसके अलावा ये कार 5 स्पीड के मैन्युअल ट्रांसमिशन सिस्टम के साथ आती है। इसके अलावा Innova Crysta में आपको सात एयर बैग, VSC और हिल असिस्ट जैसे सेफ्टी फीचर भी देखने को मिल जाते है।

चाची का दिल जितने आ गया है यह 24GB RAM के साथ OnePlus 13 मचाएगा धमाल,जानिए कितम

विवरणआंकड़े
इंजन क्षमता2.4 लीटर डीजल इंजन
पावर150 PS
टार्क343 Nm
ट्रांसमिशन5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन

क्या है कीमत

टोयोटा कंपनी भारत के अंदर शुरू से ही अपनी हर एक कार को बहुत बहुत किफायती और कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच करती आरही है। इस कार कंपनी ने अपनी नई Innova Crysta को भारत के अंदर बहुत आकर्षक कीमत पे लांच किया है। Innova Crysta के बेस वैरिएंट की कीमत मत्र ₹19.99 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। जो इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹26.30 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमत (₹)डाउनपेमेंट (₹)EMI (₹)
Innova Crysta 2.4 GX 7Str19,99,0002,39,74041,096
Innova Crysta 2.4 GX 8Str19,99,0002,39,74041,096
Innova Crysta 2.4 GX Plus 7Str20,71,0002,07,10038,306
Innova Crysta 2.4 GX Plus 8Str20,77,0002,07,70038,470
Innova Crysta 2.4 VX 7Str24,64,0003,57,00063,285
Innova Crysta 2.4 VX 8Str24,69,0003,57,00063,285
Innova Crysta 2.4 ZX 7Str26,30,0003,90,30068,770

Shrikant Tripathi

मेरा नाम Shrikant Tripathi है मैं लगातार 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्य कर रहा हूँ। betultalk.com के साथ मैं पिछले 1 वर्ष से जुड़ा हूँ. खेती और देश की मुख्य खबरों में मेरी विशेष रूचि है. देश की हर खबर सबसे पहले पाने के लिए betultalk.com के साथ जुड़े रहे।

Leave a Comment