iPhone 16 खरीदने जा रहे तो जानिए आपको हर महीने कितनी देनी होगी EMI?

By betultalk.com

Updated on:

Follow Us

iPhone 16: बाजार में इस फोन के कई मॉडल मौजूद हैं- iPhone 16, iPhone 16 Pro और iPhone 16e। इन Apple मोबाइल फोन की कीमत इतनी ज्यादा है कि लोगों के लिए एक बार में पैसे देकर इन्हें खरीदना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। ऐसा करने के लिए आप इस iPhone को EMI पर भी खरीद सकते हैं। भारत में iPhone 16 की कीमत 79 900 रुपये है।

EMI पर iPhone 16 कितने में मिलेगा?

iPhone 16 में तीन इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन हैं- 128 GB, 256 GB और 512 GB। यह iPhone 12 कलर ऑप्शन के साथ आता है। रिलायंस डिजिटल पर 128 GB मॉडल वाले iPhone 16 की कीमत 72 900 रुपये है। इस फोन को EMI पर खरीदने के लिए अलग-अलग बैंकों की ब्याज दरें अलग-अलग हैं।

अगर आप एसबीआई क्रेडिट कार्ड से आईफोन 16 के लिए छह महीने की ईएमआई बनाते हैं तो हर महीने 15.5 फीसदी की ब्याज दर पर ईएमआई 12,372 रुपये जमा करनी होगी, जिससे आपको 74,234 रुपये का खर्च आएगा। अगर आप आईफोन 16 के लिए सालाना ईएमआई बनाते हैं तो 15.75 फीसदी की ब्याज दर पर ईएमआई 6,433 रुपये जमा करनी होगी, जिससे इस फोन की कीमत 77,190 रुपये होगी।

Share Market में हाहाकार! इन 4 बड़ी वजहों से धराशायी हुआ बाजार

  • HDFC बैंक के डेबिट कार्ड से iPhone 16 खरीदा जाता है तो बैंक इस लोन पर 16 फीसदी की ब्याज लगाती है. तीन महीने के लिए लोन लेने पर हर महीने 24,300 रुपये की किस्त जमा करनी होगी. छह महीने के लोन पर 12,390 रुपये की और एक साल के लोन पर 6,440 रुपये की किस्त हर महीने भरनी होगी. iPhone 16 खरीदने के लिए IDFC बैंक, AXIS बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, कोटक बैंक और ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड से भी इतनी ही EMI हर महीने जमा करनी होगी.
  • पंजाब नेशनल बैंक iPhone 16 के इस मॉडल पर 12 फीसदी की ब्याज लगाती है. इस बैंक से आईफोन के लिए छह महीने के लिए लोन लेने पर 12,250 रुपये की EMI हर महीने भरनी होगी. वहीं अगर आप एक साल के लिए लोन लेते हैं तो हर महीने 6,307 रुपये बैंक में जमा करने होंगे.

Leave a Comment