iPhone 16 Pro: खुशखबरी! iPhone 16 की कम होगी कीमत? iPhone 16 Pro और Pro Max का निर्माण भारत में ही होगा

By Shrikant Tripathi

Published on:

Follow Us

Apple अपनी आगामी iPhone 16 सीरीज़ के प्रीमियम मॉडल्स, iPhone 16 Pro और Pro Max का निर्माण भारत में ही करेगा। कंपनी ने तमिलनाडु में स्थित अपने कारखाने में इन मॉडल्स के निर्माण के लिए हजारों कर्मचारियों का प्रशिक्षण भी शुरू कर दिया है।

भारत में iPhone का उत्पादन बढ़ेगा

Apple के भारतीय पार्टनर Foxconn के श्रीपेरुंबदुर, तमिलनाडु स्थित कारखाने में जल्द ही iPhone 16 Pro के लिए ‘न्यू प्रोडक्ट इंट्रोडक्शन’ (NPI) प्रक्रिया शुरू करेगा। यह नया प्रोडक्ट बनाने का शुरुआती चरण होता है। iPhone 16 Pro और Pro Max को वैश्विक स्तर पर लॉन्च करने के बाद इनका बड़े पैमाने पर उत्पादन भारत में शुरू हो जाएगा।

iPhone 16 Pro के निर्माण में अन्य कंपनियां भी शामिल होंगी

Foxconn के अलावा Apple के अन्य भारतीय पार्टनर जैसे Pegatron और Tata ग्रुप भी iPhone 16 Pro मॉडल का निर्माण कर सकते हैं। इससे भारत में iPhone का उत्पादन और बढ़ेगा। इसके साथ ही नए मॉडल्स की कीमतें भी कम होने की उम्मीद है।

Read Also: Realme Narzo 50A Prime: बजट स्मार्टफोन सेगमेंट में नया दावेदार धाँसू डिज़ाइन और लाजवाब कैमरा

भारत में iPhone 16 Pro की उपलब्धता

भारत में बने iPhone 16 और इसके Pro मॉडल्स वैश्विक स्तर पर लॉन्च होने के दिन ही उपलब्ध होने की उम्मीद है। ऐसा इसलिए क्योंकि Apple ने भारत में अपने iPhone मॉडल्स का उत्पादन बढ़ा दिया है।

भारत में iPhone का उत्पादन होने से क्या फायदे होंगे?

भारत में iPhone का उत्पादन होने से हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा। साथ ही इससे भारत को वैश्विक स्मार्टफोन निर्माता बनने में भी मदद मिलेगी। देश में उत्पादन होने से iPhone की कीमतें भी कम हो सकती हैं।

Shrikant Tripathi

मेरा नाम Shrikant Tripathi है मैं लगातार 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्य कर रहा हूँ। betultalk.com के साथ मैं पिछले 1 वर्ष से जुड़ा हूँ. खेती और देश की मुख्य खबरों में मेरी विशेष रूचि है. देश की हर खबर सबसे पहले पाने के लिए betultalk.com के साथ जुड़े रहे।

Leave a Comment