iPhone16: Apple स्टोर के बाहर लगी लम्बी लंबी लाइनें आखिर क्या मिल रहा लोगो को इस फ़ोन में जानिए

By Shrikant Tripathi

Published on:

Follow Us

iPhone16: Apple स्टोर के बाहर लगी लम्बी लंबी लाइनें आखिर क्या मिल रहा लोगो को इस फ़ोन में जानिए,iPhone 16 की बिक्री आज से शुरू हो गई है. मुंबई में Apple स्टोर के बाहर लोगों की भारी भीड़ है जो नया फोन खरीदना चाहते हैं. Apple 20 सितंबर से भारत, चीन, दक्षिण कोरिया और ऑस्ट्रेलिया समेत 60 देशों में iPhone 16 की बिक्री शुरू करेगा. हालांकि, iPhone 16 को Apple इंटेलिजेंस के बिना लॉन्च किया जाएगा.

इसका मतलब है कि यूजर्स को इसे आने वाले दिनों में डाउनलोड करना होगा क्योंकि कंपनी इसे अगले कुछ महीनों में लॉन्च कर सकती है. मुंबई के BKC स्टोर पर सेल शुरू होने से पहले लोग लंबी कतारों में खड़े हैं. वीडियो में लोग भागते हुए दिख रहे हैं. अक्षय नाम के एक ग्राहक ने कहा कि मैं सुबह 6 बजे आ गया हूं. मैं iPhone 16 Pro Max खरीदूंगा. मुझे iOS 18 वाकई पसंद है.

iPhone16: Apple स्टोर के बाहर लगी लम्बी लंबी लाइनें आखिर क्या मिल रहा लोगो को इस फ़ोन में जानिए

जूम क्वालिटी भी बेहतर हुई है. मैं सूरत से फोन खरीदने आया हूं. आपको बता दें कि कंपनी ने कुछ हफ्ते पहले ही लेटेस्ट iPhone मॉडल लॉन्च किए हैं. लेटेस्ट Apple iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max मॉडल के लिए प्री-ऑर्डर 13 सितंबर से शुरू हो गए हैं। आज से Apple यूजर्स फोन को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से खरीद सकते हैं।

दिलचस्प बात यह है कि कंपनी ने iPhone 16 को iPhone 15 के बराबर कीमत पर ही लॉन्च किया है। इसका बेस वेरिएंट 128GB के साथ आता है, जिसकी कीमत 79,900 रुपये है। इसके साथ ही 256GB और 512GB वेरिएंट को क्रमश: 89,900 रुपये और 1,09,900 रुपये में खरीदा जा सकता है।

KTM को नाच नचाने आ गयी लाजवाब फीचर्स वाली  Bajaj Pulsar NS400  बाइक,देखो न देखो लुक तो देखो

iPhone 16 Plus की कीमत की बात करें तो इसके 128GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट को 89,900 रुपये और 256GB स्टोरेज को 99,900 रुपये और 512GB स्टोरेज को 1,19,900 रुपये में लिस्ट किया गया है।

Shrikant Tripathi

मेरा नाम Shrikant Tripathi है मैं लगातार 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्य कर रहा हूँ। betultalk.com के साथ मैं पिछले 1 वर्ष से जुड़ा हूँ. खेती और देश की मुख्य खबरों में मेरी विशेष रूचि है. देश की हर खबर सबसे पहले पाने के लिए betultalk.com के साथ जुड़े रहे।

Leave a Comment