Janmashtami : उत्तम सागर जाने वाले मार्ग में परिवर्तन, सुलभ हुआ रास्ता

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Janmashtami /मुलताई। प्रभात पट्टन ब्लाक के ग्राम मासोद के पास दातोरा पंचायत के देवझिरी में उत्तम सागर की श्रृंखला पर भगवान भोलेनाथ एवं उत्तम सागर वाले बाबा का मंदिर है जहां पर वर्ष में दो बार जन्माष्टमी एवं शिवरात्रि को विशाल रूप में मेला भी लगता है । जहां की मान्यता है कि शरीर पर होने वाले मस्से को खत्म करने की मन्नत श्रद्धालु गण मानते हैं शरीर के मस्से खत्म होने पर चांदी या सोने का मस्सा चढ़ाते हैं उत्तम सागर की पहाड़ी पर मंदिर तक जाने का रास्ता दतोरा देवझिरी होते हुए था पर वर्तमान समय में इन मार्गों पर श्रद्धालुओं को मंदिर तक जाने में असुविधा हो रही थी इसलिए शनिवार को जन्माष्टमी पर लगने वाले मेले के लिए मार्ग परिवर्तन किया गया है। वर्तमान में उत्तम सागर मेला व मंदिर जाने के लिए सुविधाजनक रास्ता मासोद से डोंगरपुर से बागदेव होते हुए उत्तम सागर की पहाड़ी पर मेला स्थान व भगवान भोलेनाथ के मंदिर तक सुगमता से पहुंचकर पूजन अर्चन किया जा सकता है। उक्त स्थल पर बागदेव के मैदान पर विशाल भंडारा भी आयोजित किया जाएगा।

Tiranga Yatra: ग्राम पंचायत चौथिया में भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन

Leave a Comment