Janmashtami 2024: नंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की! जनमष्टमी पर भक्तों की उमड़ी भीड़, Mathura-Vrindavan में विशेष पूजा-अर्चना

By Shrikant Tripathi

Published on:

Follow Us

भगवान कृष्ण के 5251वें जन्मदिन पर आज दुनिया भर में जनमष्टमी मनाई जा रही है। रोहिणी नक्षत्र में मध्यरात्रि को कान्हा का जन्म हुआ था। भक्ति में डूबे भक्त घर-घर से मंदिरों तक इस त्योहार को धूमधाम से मना रहे हैं। भगवान के बाल रूप और लाड्डू गोपाल की पूजा का आनंद भक्तों में उमड़ रहा है। मंदिरों में भी भक्तों की भारी भीड़ मौजूद थी। भक्त श्री कृष्ण के दर्शन के लिए आतुर थे। कान्हा की नगरी मथुरा-वृंदावन से लेकर देश और दुनिया के कई शहरों में इसका उत्साह देखा गया। आइए जानते हैं जनमोत्सव पर क्या माहौल था।

नॉएडा के ISKCON मंदिर में मध्यरात्रि को कृष्ण के जन्म से पहले 56 भोग प्रसाद के रूप में चढ़ाए गए। मंदिर की खूबसूरत सजावट ने भक्तों का दिल जीत लिया।

Read Also: Honor Magic V3: Samsung का पत्ता काटने Honor Magic V3 जल्द होगा लॉन्च, कीमत सोच से भी ज्यादा हो सकती है

इसी तरह पवित्र नगरी मथुरा के जन्मभूमि मंदिर में विशेष प्रार्थना की गई। जन्मभूमि मंदिर में भगवत भवन की सजावट देखने लायक थी। बारिश ने इसकी खूबसूरती में चार चांद लगा दिए। इससे जन्मभूमि की भव्यता और बढ़ गई। मथुरा-वृंदावन के बाजार जगमगाती रोशनी से भरे नजर आ रहे थे। जानकारी के अनुसार पटना के ISKCON मंदिर में भक्तों की इतनी भारी भीड़ थी कि पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा।

राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने जयपुर के ISKCON मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस दौरान उनके साथ उनका परिवार भी मौजूद था।

Shrikant Tripathi

मेरा नाम Shrikant Tripathi है मैं लगातार 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्य कर रहा हूँ। betultalk.com के साथ मैं पिछले 1 वर्ष से जुड़ा हूँ. खेती और देश की मुख्य खबरों में मेरी विशेष रूचि है. देश की हर खबर सबसे पहले पाने के लिए betultalk.com के साथ जुड़े रहे।

Leave a Comment