Jio ने की वापसी Airtel की BP होगी हाई 336 दिनों वाले रिचार्ज में मिलेगी गाहको को राहत ,क्या आप ऐसे रिचार्ज प्लान के बारे में सोच रहे हैं जिसकी वैधता लंबी हो लेकिन साथ ही इस बात की चिंता भी है कि यह आपकी जेब पर ज्यादा असर नहीं डालेगा? चिंता न करें क्योंकि हाल ही में जियो ने अपने ग्राहकों के लिए एक किफायती रिचार्ज प्लान पेश किया है जिससे ग्राहकों की टेंशन कम हुई है लेकिन एयरटेल और वोडाफोन की टेंशन बढ़ गई है।
जी हां, रिलायंस जियो ने 336 दिनों की वैधता वाला एक सस्ता रिचार्ज प्लान पेश किया है। यह प्लान अपने ग्राहकों को कम कीमत पर करीब 11 महीने तक अतिरिक्त लाभ प्रदान करता है। आइए जानते हैं 336 दिनों वाले सस्ते रिचार्ज प्लान के बारे में।
सबसे सस्ता सालाना जियो रिचार्ज प्लान
जियो अपने रिचार्ज प्लान के लिए जाना जाता है जो अपने ग्राहकों को सस्ती और बेहतरीन नेटवर्क सेवाएं प्रदान करते हैं। जियो ने हाल ही में 1,000 रुपये से कम कीमत वाला प्लान पेश किया है जिसकी वैधता 336 दिनों की है। करीब 11 महीने की वैधता वाला प्लान सिर्फ 895 रुपये में उपलब्ध है।
Jio ने की वापसी Airtel की BP होगी हाई 336 दिनों वाले रिचार्ज में मिलेगी गाहको को राहत
जियो 895 रुपये प्लान के फायदे
जियो 895 रुपये वाला प्लान 336 दिनों की वैधता के साथ आता है। यह प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ आता है। टैरिफ के साथ आपको डेटा और एसएमएस का विकल्प मिलता है। यूजर किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड बात कर सकते हैं। इस टैरिफ में हर 28 दिन में 50 SMS का ऑप्शन मिलता है। साथ ही, यूजर को हर 28 दिन में 2GB हाई-स्पीड डेटा मिलता है। इसके अलावा, Jio TV, Jio Cinema और Jio Cloud जैसे ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।
Jio के इस प्लान ने Airtel और Vi के बीच टेंशन बढ़ा दी है
दरअसल, Jio अपने ग्राहकों को 336 दिनों की वैलिडिटी के साथ सिर्फ 895 रुपये में प्लान ऑफर करता है, लेकिन Airtel और Vodafone Idea के पास इतनी वैलिडिटी वाला कोई प्लान नहीं है। दोनों ही टेलीकॉम कंपनियां 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ 1,999 रुपये का प्लान ऑफर कर रही हैं। इस प्लान में कुल 24GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल और SMS शामिल हैं।