Jio Recharge Plan:- आज Reliance Jio देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी तो बन चुकी है लेकिन तकरीबन 9 साल बीत जाने के बाद मोबाइल यूजर इससे परेशान भी नज़र आने लगे हैं।
महंगे रिचार्ज प्लान्स के लिए आलोचना झेल रही रिलायंस जियो ने अब एक और ऐसा कदम उठाया है, जिसके लिए मोबाइल यूजर्स इसकी बुराई करते नजर आ रहे हैं। दरअसल कंपनी ने अपने सबसे सस्ते 1 GB/day वाले प्लान को बंद कर दिया है। अब कोई भी मोबाइल यूजर यह जियो रिचार्ज नहीं करा सकेगा और कॉलिंग व डाटा बेनिफिट के लिए कस्टमर्स को अधिक पैसे चुकाने पड़ेंगे।
249 रुपये वाला Jio प्लान डिस्कंटीन्यू हो गया है। यह प्लान 28 दिनों की वैधता के साथ आता था जिसमें हर दिन 1जीबी 5जी डाटा प्राप्त होता था। यह कंपनी का इकलौता 1जीबी डेली डाटा वाला प्लान था जो एक महीना (28 दिन) की वैलिडिटी के साथ था। अब से किसी भी 28 दिन वाले रिचार्ज प्लान में ग्राहकों को कम से कम 1.5जीबी डाटा ही खरीदना पड़ेगा।
अगर 1GB/day डाटा प्लान की बात करें तो फिलहाल Jio यूजर्स को सिर्फ एक ही रिचार्ज मिलेगा जो 209 रुपये है। इसमें हर दिन 1जीबी 5जी डाटा तो प्राप्त होगा, लेकिन इस प्लान में ग्राहकों को केवल 22 दिनों की ही वैलिडिटी मिलेगी। यानी पूरे प्लान में जियो उपभोक्ता डेली लिमिट के हिसाब से कुल 22जीबी डाटा का इस्तेमाल ही कर पाएंगे। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 100एसएमएस की सुविधा भी मिलती है।
Read Also: WhatsApp पर आ रहा है एक और कमाल का AI फीचर मिलेगी मैसेज लिखने में मदद
28 दिन वाले जियो प्लान का जिक्र करें तो अब कंपनी का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान 299 रुपये का हो गया है। इससे पहले 249 रुपये का ही सबसे सस्ता 28 दिन वाला जियो प्लान था। अब 28 दिन की वैलिडिटी पाने के लिए यूजर्स को 50 रुपये अधिक खर्च करने होंगे! यह 1.5 GB/day डाटा वाला रिचार्ज है जिसमें Jio नंबर पर हर दिन 1.5जीबी इंटरनेट डाटा प्राप्त होगा।
हर दिन 1.5जीबी के हिसाब से जियो यूजर पूरे प्लान में कुल 42जीबी इंटरनेट डाटा का लाभ उठा सकेंगे। इस प्लान में भी अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ ही प्रतिदिन 100 एसएमएस की सुविधा मिलती है।