Karwa Chauth 2025: निर्जला व्रत कर पति की लंबी आयु की चौथ माता सेकरी कामना

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

चांद देखकर छुटा उपवास

Karwa Chauth 2025/आठनेर। करवा चौथ का पर्व पूरे धूमधाम से सुहागिन महिलाओं ने मनाया एवं दिनभर निराहार उपवास करके अपने पति की लंबी आयु की कामना की और माता करवा चौथ से सदा सुहागन होने का आशीर्वाद लिया चांद को देखकर पति के हाथ से जल पीकर उपवास छूटा और माता करवा चौथ को एवं चांद को अर्क देकर पूजा संपन्न की आठनेर नगर के सभी सुहागिन महिलाओं एवं क्षेत्र की सभी सुहागिन महिलाओं ने यह त्यौहार बड़ी धूमधाम एवं हर्षोल्लासके साथ मनाया इस संबंध में श्रीमती सीमा मुकेश सोनी ने बताया कि यह त्यौहार चौथ तिथि पर माता के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कथा का वाचन एवं माता की पूजा अर्चना आरती के बाद भगवान चंद्रमा को अर्घ्य कर पति के हाथ से जल ग्रहण एवं मिठाई आदि खाकर यह व्रत तोड़ा जाता है तत्पश्चात पति के चरण छूकर आशीर्वाद लिया जाता है माता करवा चौथ से पति की लंबी उम्र की कामना की जाती है श्रीमती सोनी ने बताया कि श्रीमती दिव्याचंद्रकांत आवठे के निज निवास पर यह घट रहता है और हम सभी महिलाएं एक जगह एकत्रित होकर अपने घट के पास माता करवा चौथ की पूजा अर्चना करते हैं और सभी एक दूसरे को अपना-अपना करवा देते हैं और माता करवा चौथ से अपने-अपने पतियों की लंबी उम्र की कामना करते हैं एवं भजन कीर्तन का भी आयोजन होता है जो देर रात तक चलता है

Leave a Comment