Kawasaki Ninja 650:- Kawasaki इंडिया ने Ninja 650 का MY2026 वर्जन लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत ₹7.91 लाख (एक्स-शोरूम) है। नई कावासाकी निंजा 650 में अपडेटेड E20 फ्यूल-कम्प्लायंट इंजन है। इस मिडिलवेट स्पोर्ट्स टूरर की कीमत पिछले मॉडल से ₹14,000 ज़्यादा है। हालांकि, इसकी कीमत होंडा CBR650R जैसी कॉम्पिटिटर बाइक्स से काफी कम है, जिसकी कीमत ₹11.16 लाख (एक्स-शोरूम) है।
2026 Kawasaki Ninja 650 में 649 cc का लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है. यही इंजन MY2025 मॉडल में भी था, लेकिन अब इसे E20 फ्यूल स्टैंडर्ड के मुताबिक अपडेट किया गया है. इंजन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है, जिसमें असिस्ट और स्लिपर क्लच है. यह इंजन 8,000 rpm पर 67 bhp की पावर और 6,700 rpm पर 62.1 Nm का टॉर्क देता है.
ब्रेक और सस्पेंशन (Kawasaki Ninja 650)
2026 Kawasaki Ninja 650 में आगे 300 mm के डुअल डिस्क और पीछे 220 mm का डिस्क ब्रेक दिया गया है. आगे और पीछे दोनों ब्रेक डुअल-चैनल ABS के साथ आते हैं. सस्पेंशन के लिए आगे 45 mm टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे मोनोशॉक दिया गया है. बाइक की टॉप स्पीड 212 km/h है.
Read Also– 1 जनवरी से Electric Scooter खरीदना होगा महंगा; जानिए कीमत में कितनी होगी बढ़ोतरी
फीचर्स (Kawasaki Ninja 650)
2026 Kawasaki Ninja 650 में पहले जैसा ही 4.3-इंच का फुल-कलर TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है. इसमें Kawasaki की Rideology ऐप के जरिए स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और स्विचेबल Kawasaki Traction Control (KTRC) सिस्टम दिया गया है.
डिजाइन (Kawasaki Ninja 650)
2026 Kawasaki Ninja 650 का डिजाइन पुराने मॉडल जैसा ही है. इसमें कोई डिजाइन बदलाव नहीं किया गया है. हालांकि, नई बाइक में नई लिवरी दी गई है, जिससे यह ज्यादा स्पोर्टी लगती है. इसके अलावा, यह पहले की तरह लाइम ग्रीन कलर में उपलब्ध है.

