किसानो को लखपति बना देंगी लाल केले की खेती कम समय में होगा ताबड़तोड़ उत्पादन जानिए कैसे करें खेती

By Shrikant Tripathi

Published on:

Follow Us

लाल केले की खेती किसानों के लिए आमदनी का एक बेहतर जरिया बनकर उभर रही है. अकाश चौरसिया, जो बहु-परत खेती (Multi-Layer Farming) के लिए जाने जाते हैं, उन्होंने अपने खेत में 14 दुर्लभ किस्म के केलों की खेती शुरू की है, जिनमें से लाल केला भी शामिल है. इस लेख में हम आपको बताएंगे कि लाल केले की खेती कैसे की जाती है और इससे कैसे आप ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं.

लाल केले की खेती कैसे करें (How to Cultivate Red Banana)

अकाश चौरसिया के अनुसार लाल केले की खेती करने के लिए सबसे पहले खेत में 2 टन प्रति एकड़ की दर से जैविक डीएपी ( वर्मी फास) डालना होगा. इसके बाद खेत में 500 किलो पोटेशियम युक्त खाद (साल्ट + वेस्ट) डालना चाहिए. खेत के अंदर क्यारियां बनाकर उनमें केले के पौधे लगाए जा सकते हैं. पौधों के बीच का फासला लगभग 5 से 6 फीट का होना चाहिए.

यह भी पढ़े :-Redmi Note 13 Ultra 5G: OnePlus की गर्मी निकाल देंगा Redmi का रापचिक स्मार्टफोन, 200MP फोटू क्वालिटी के साथ 8000mAH बैटरी

पैदावार और मुनाफा (Production and Profit)

केले के पौधे लगाते समय, इसके पौधे को चूने के पानी से उपचारित करें. इसके लिए 20 लीटर पानी में 1 किलो चूने का पाउडर मिला लें, फिर पौधा लगाते समय उसके निचले हिस्से को इस पानी में डुबोकर खेत के अंदर लगा दें. 1 एकड़ में लगभग 1700 केले के पौधे लगाए जाते हैं, जिनसे 50 टन तक केला का उत्पादन होता है. यह मात्रा आम केले के मुकाबले थोड़ी कम है, लेकिन इसकी कीमत ढाई गुना ज्यादा मिलती है.

अनुमान के तौर पर एक किसान एक एकड़ में लाल केले की खेती करके 2 लाख रुपये तक की कमाई कर सकता है.

लाल केले के लिए उपयुक्त जलवायु और मिट्टी (Climate and Soil Suitable for Red Banana)

लाल केला बलुई (Balau) दोमट मिट्टी में सबसे अच्छा फलता है. जलभराव वाली जगहों पर केले की फसल नहीं लगानी चाहिए. साथ ही जहां का वातावरण बहुत ठंडा रहता है, वहां भी केले की खेती नहीं करनी चाहिए. गौरतलब है कि केले का पौधा 7-8 डिग्री सेल्सियस तक का न्यूनतम तापमान सहन कर सकता है.

लाल केले के फायदे (Benefits of Red Banana)

लाल केला पोषक तत्वों से भरपूर होता है. इसमें बीटा कैरोटीन तत्व भी पाया जाता है, जो आंखों की कोशिकाओं के लिए बहुत फायदेमंद होता है. इसका ग्लाइसेमिक प्रोसेस (Glycemic Process) कम होता है, जो शुगर के रोगियों के लिए अच्छा माना जाता है. इसमें भरपूर मात्रा में पोटेशियम भी पाया जाता है, जो रक्तचाप को कम करने में मदद करता है. विटामिन बी6, मैग्नीशियम और विटामिन सी की मात्रा भी लाल केले को आम केले से खास बनाती है.

Shrikant Tripathi

मेरा नाम Shrikant Tripathi है मैं लगातार 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्य कर रहा हूँ। betultalk.com के साथ मैं पिछले 1 वर्ष से जुड़ा हूँ. खेती और देश की मुख्य खबरों में मेरी विशेष रूचि है. देश की हर खबर सबसे पहले पाने के लिए betultalk.com के साथ जुड़े रहे।

Leave a Comment