Khatu Shyam Birthday 2025/आमला। कहते है हर साल की सबसे बड़ी एकादशी कहलानी वाली ग्यारस देवउठनी एकादशी होती है। यह एकादशी पर बाबा का पाटो उत्सव पूरे विश्व मे मनाया जाता है। इस ही मौके पर आमला रेलवे लाइन के पास स्थित खाटूश्याम जी के मन्दिर में आज विशाल भण्डारा भोजन प्रसादी होगी तथा रार्त्री में महाआरती कीर्तन होगा। साथ ही दिनांक 2 नवम्बर दिन रविवार को दोपहर 1 बजे से भव्य निशान यात्रा निकाली जाएगी जिसमे एक बड़ा ट्राला होगा जिस पर बाबा का सूंदर दरबार सजेगा ज्योत जलाई जाएगी तथा कीर्तन होगा। नगर के खाटु श्याम मन्दिर के सुमित महतकर ने बताया कि जिसमे हरदा आमला के स्थानीय कलाकार बाबा के भजन प्रस्तुत करेंगे साथ ही बाबा की निशान यात्रा में मुख्य रुप से आमला सारणी विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे , जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार , नरेंद्र गिरी, कमलाकर मसोदकर, योगेश अग्रवाल, रोशन साबले चंदू देशमुख गोलू सिंह राठौड़, शिवपाल पवारे,पंकज देशमुख, विनोद रैकवार, आरती पाटिल, मुक्ता ढोलेकर, दीक्षा मयूर सुरजेकर ,स्नेहा सुरे, विधि खातरकर, माधुरी सुरे, गंगा पवार, मोनिका दीक्षित , दुर्गा यादव, मधु, श्रद्धा मिश्रा ,आरती शर्मा सहित सभी पदाधिकारी तथा नगर के तमाम श्याम प्रेमी श्रद्धालु भक्त निशान यात्रा में सम्मिलित होंगे l

