Kia Seltos X-Line : Kia Seltos X-Line का नया अवतार लॉन्च, कीमत और फीचर्स जानें

By Shrikant Tripathi

Published on:

Follow Us

कॉम्पैक्ट मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में Kia India ने अपनी Seltos का X-Line ट्रिम नए कलर स्कीम के साथ लॉन्च किया है। इस नए कलर स्कीम की वजह से यह एसयूवी अब पहले से ज्यादा बोल्ड और स्टाइलिश हो गई है। कलर स्कीम के अलावा गाड़ी के डिजाइन और इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। Kia Seltos X-Line को अब Aurora Black Pearl में पेश किया गया है। आइए जानते हैं इस नए वेरिएंट में और कौन-कौन से फीचर्स शामिल किए गए हैं।

Kia Seltos X-Line: खास फीचर्स इस एसयूवी में 18-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स मिलते हैं जो ग्लॉसी ब्लैक में हैं। नए एडिशन में ड्यूल टीएफटी स्क्रीन है, जिसमें इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल क्लस्टर भी शामिल है। इसके अलावा इसमें वायरलेस फोन कनेक्टिविटी, वायरलेस चार्जिंग, वेंटिलेटेड सीट्स और सनरूफ की सुविधा मिलेगी। इसमें ऑरेंज स्टिचिंग के साथ दो-टोन ब्लैक केबिन मिलता है। स्किड प्लेट्स, डोर गार्निश और व्हील सेंटर कैप्स में सन ऑरेंज कलर दिया गया है।

सुरक्षा के लिए Seltos X-Line में 6 एयरबैग्स, एंटी-ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD, कनेक्टेड कार फीचर्स, स्टेबिलिटी कंट्रोल, एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर जैसे फीचर्स मिलते हैं। ये सभी फीचर्स रोजमर्रा के इस्तेमाल के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकते हैं। सेल्टोस अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा पॉपुलर एसयूवी है और काफी समय से भारतीय ग्राहकों को आकर्षित कर रही है।

इंजन में नहीं किया गया कोई बदलाव Kia ने नए Seltos X-Line Black Edition के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया है। इसमें 1.5L पेट्रोल इंजन है जो 114.41 bhp का पावर और 250 nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन DCT और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ आता है।

इसमें आपको 1.5 लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन मिलेगा और कंपनी का दावा है कि इसमें 19.1 kmpl का माइलेज मिलेगा। इंजन के मामले में Kia कारों में अभी तक कोई बड़ा खामी देखने को नहीं मिली है। Seltos में लगा इंजन न केवल पावरफुल है बल्कि माइलेज के मामले में भी अच्छा है। हर तरह के मौसम में यह इंजन अच्छा परफॉर्मेंस देता है। भारत में यह एसयूवी सीधे तौर पर Hyundai Creta से टक्कर लेगी।

Read Also: iQOO Z9x 5G भारत में लॉन्च, कीमत 15,000 रुपए से भी कम, जानिए फीचर्स

Hyundai Creta से सीधी टक्कर

Kia Seltos का सीधा मुकाबला Hyundai Creta से होता है। इस एसयूवी में 3 इंजन ऑप्शन मिलते हैं। इसमें 1.5L MPi पेट्रोल इंजन है जो 115 PS का पावर और 144Nm का टॉर्क देता है। इसमें 6 स्पीड मैनुअल / iVT गियरबॉक्स की सुविधा है। इसके अलावा इसमें 1.5L U2 CRDi डीजल इंजन है जो 116 PS का पावर और 250Nm का टॉर्क देता है। इसमें 6 स्पीड मैनुअल / iVT गियरबॉक्स की सुविधा है। वहीं Creta में 1.5L Turbo GDi पेट्रोल इंजन का भी ऑप्शन है जो 160PS का पावर और 253Nm का टॉर्क देता है और 7 स्पीड DCT गियरबॉक्स से लैस है।

Hyundai Creta में मिलते हैं ये शानदार फीचर्स H-shaped LED DRLs, 10.25-inch screen डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर वायरलेस मोबाइल कनेक्टिविटी वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स पावर्ड ड्राइवर सीट डुअल-ज़ोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल सराउंड व्यू मॉनिटर।

Shrikant Tripathi

मेरा नाम Shrikant Tripathi है मैं लगातार 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्य कर रहा हूँ। betultalk.com के साथ मैं पिछले 1 वर्ष से जुड़ा हूँ. खेती और देश की मुख्य खबरों में मेरी विशेष रूचि है. देश की हर खबर सबसे पहले पाने के लिए betultalk.com के साथ जुड़े रहे।

Leave a Comment