जानिए कैसे करें लाल केले की खेती, कितना होगा खर्च और आमदनी?

By Shrikant Tripathi

Published on:

Follow Us

लाल केले की खेती से किसान बनेंगे मालामाल

जानिए कैसे करें लाल केले की खेती, कितना होगा खर्च और आमदनी?,आपने पीले केले की खेती के बारे में तो सुना होगा, लेकिन लाल केले की भी खेती होती है. लाल केला सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है. इसकी कीमत भी पीले केले के मुकाबले ज्यादा होती है. तभी तो अब किसान लाल केले की खेती की तरफ आकर्षित हो रहे हैं. एक किसान हैं जो पिछले 3 सालों से लाल केले की खेती कर रहे हैं और अच्छी कमाई कर रहे हैं. आपको बता दें, उनके पास दूर-दूर से केलों के ऑर्डर आते हैं. तो चलिए जानते हैं वो कैसे करते हैं लाल केले की खेती?

लाल केले की खेती कैसे करें?

नीचे दिए गए बिंदुओं को ध्यान से पढ़ें और लाल केले की खेती के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करें:

  • लाल केले की खेती के लिए बलुई-दोमट मिट्टी अच्छी मानी जाती है. ध्यान दें कि खेत में पानी जमा नहीं होना चाहिए. जल निकास की व्यवस्था अच्छी होनी चाहिए.
  • लाल केले की खेती के लिए अभी का समय उपयुक्त है. 15 जून के बाद किसान लाल केले की खेती कर सकते हैं. बारिश शुरू होते ही आप इसकी खेती कर सकते हैं.
  • लाल केले की खेती में कई किस्में होती हैं, इसलिए किसान अलग-अलग किस्मों की खेती कर सकते हैं.
  • लाल केले की खेती में खाद का पूरा ध्यान रखना होता है. एक एकड़ में लगभग 2 टन जैविक डीएपी डाला जा सकता है. साथ ही 500 किलो पोटाश भी डाला जा सकता है. इसके अलावा, खेत में सेंधा नमक और गोबर की खाद भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
  • केले की रोपाई करते समय 5 से 6 फीट का फासला रख सकते हैं.
  • रोपाई से पहले किसानों को पौधों का उपचार करना चाहिए. 1 किलो चूने के पाउडर में 20 लीटर पानी मिलाकर घोल तैयार करें और पौधे के निचले हिस्से को इस घोल में डुबोएं.
  • एक एकड़ में केले की खेती करने पर लगभग 1700 पौधे लग जाते हैं.

लाल केले की खेती में लागत और आमदनी

लाल केले की खेती अच्छी कमाई देती है. एक एकड़ से किसानों को 50 टन से ज्यादा का उत्पादन मिल जाता है और लाल केले का दाम भी उन्हें डेढ़ से ढाई गुना ज्यादा मिलता है. इस तरह आम केले की तुलना में लाल केले की खेती से किसान ज्यादा कमाई कर लेते हैं. बता दें कि पिछले साल एक किसान ने 500 पेड़ लगाए थे और सिर्फ 1 साल में ही 12 लाख से ज्यादा की कमाई कर ली. इसमें उनकी लागत 4 लाख रुपये थी, यानि उन्होंने 8 लाख रुपये का मुनाफा कमाया. इस तरह ये एक फायदेमंद खेती है.

लाल केला खाने के फायदे

लाल केला सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है. इसमें कई पोषक तत्व पाए जाते हैं. इसमें मौजूद बीटा कैरोटीन आंखों की कोशिकाओं के लिए अच्छा माना जाता है. साथ ही ये शुगर के मरीजों के लिए भी फायदेमंद है. जिन लोगों का ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है उन्हें इसका सेवन करना चाहिए, क्योंकि इसमें पोटेशियम की मात्रा अच्छी होती है. इसके अलावा ये मैग्नीशियम, विटामिन बी6 और विटामिन सी से भी भरपूर होता है. यही कारण है कि इसकी अच्छी कीमत मिलती है.

जानिए कैसे करें लाल केले की खेती, कितना होगा खर्च और आमदनी?

लाल केले की खेती से किसान बनेंगे मालामाल

आपने पीले केले की खेती के बारे में तो सुना होगा, लेकिन लाल केले की भी खेती होती है. लाल केला सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है. इसकी कीमत भी पीले केले के मुकाबले ज्यादा होती है. तभी तो अब किसान लाल केले की खेती की तरफ आकर्षित हो रहे हैं. एक किसान हैं जो पिछले 3 सालों से लाल केले की खेती कर रहे हैं और अच्छी कमाई कर रहे हैं. आपको बता दें, उनके पास दूर-दूर से केलों के ऑर्डर आते हैं. तो चलिए जानते हैं वो कैसे करते हैं लाल केले की खेती?

लाल केले की खेती कैसे करें?

नीचे दिए गए बिंदुओं को ध्यान से पढ़ें और लाल केले की खेती के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करें:

  • लाल केले की खेती के लिए बलुई-दोमट मिट्टी अच्छी मानी जाती है. ध्यान दें कि खेत में पानी जमा नहीं होना चाहिए. जल निकास की व्यवस्था अच्छी होनी चाहिए.
  • लाल केले की खेती के लिए अभी का समय उपयुक्त है. 15 जून के बाद किसान लाल केले की खेती कर सकते हैं. बारिश शुरू होते ही आप इसकी खेती कर सकते हैं.
  • लाल केले की खेती में कई किस्में होती हैं, इसलिए किसान अलग-अलग किस्मों की खेती कर सकते हैं.
  • लाल केले की खेती में खाद का पूरा ध्यान रखना होता है. एक एकड़ में लगभग 2 टन जैविक डीएपी डाला जा सकता है. साथ ही 500 किलो पोटाश भी डाला जा सकता है. इसके अलावा, खेत में सेंधा नमक और गोबर की खाद भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
  • केले की रोपाई करते समय 5 से 6 फीट का फासला रख सकते हैं.
  • रोपाई से पहले किसानों को पौधों का उपचार करना चाहिए. 1 किलो चूने के पाउडर में 20 लीटर पानी मिलाकर घोल तैयार करें और पौधे के निचले हिस्से को इस घोल में डुबोएं.
  • एक एकड़ में केले की खेती करने पर लगभग 1700 पौधे लग जाते हैं.

Read Also: मुख्यमंत्री ने किया था भूमिपूजन, अब किसान कर रहे सीतल झिरी बांध का विरोध…

लाल केले की खेती में लागत और आमदनी

लाल केले की खेती अच्छी कमाई देती है. एक एकड़ से किसानों को 50 टन से ज्यादा का उत्पादन मिल जाता है और लाल केले का दाम भी उन्हें डेढ़ से ढाई गुना ज्यादा मिलता है. इस तरह आम केले की तुलना में लाल केले की खेती से किसान ज्यादा कमाई कर लेते हैं. बता दें कि पिछले साल एक किसान ने 500 पेड़ लगाए थे और सिर्फ 1 साल में ही 12 लाख से ज्यादा की कमाई कर ली. इसमें उनकी लागत 4 लाख रुपये थी, यानि उन्होंने 8 लाख रुपये का मुनाफा कमाया. इस तरह ये एक फायदेमंद खेती है.

लाल केला खाने के फायदे

लाल केला सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है. इसमें कई पोषक तत्व पाए जाते हैं. इसमें मौजूद बीटा कैरोटीन आंखों की कोशिकाओं के लिए अच्छा माना जाता है. साथ ही ये शुगर के मरीजों के लिए भी फायदेमंद है. जिन लोगों का ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है उन्हें इसका सेवन करना चाहिए, क्योंकि इसमें पोटेशियम की मात्रा अच्छी होती है. इसके अलावा ये मैग्नीशियम, विटामिन बी6 और विटामिन सी से भी भरपूर होता है. यही कारण है कि इसकी अच्छी कीमत मिलती है.

Shrikant Tripathi

मेरा नाम Shrikant Tripathi है मैं लगातार 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्य कर रहा हूँ। betultalk.com के साथ मैं पिछले 1 वर्ष से जुड़ा हूँ. खेती और देश की मुख्य खबरों में मेरी विशेष रूचि है. देश की हर खबर सबसे पहले पाने के लिए betultalk.com के साथ जुड़े रहे।

Leave a Comment