इस योजना के तहत गरीब महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है जिसके अंतर्गत मध्य प्रदेश राज्य की वो सभी महिलाएं इसका लाभ उठा सकती जो खुद मकान बनवाने में सक्षम न हो, इसलिए मध्य प्रदेश सरकार इस योजना के तहत महिलाओं को स्वयं का एक पक्का मकान बनवाने में सहायता प्रदान की गई है।
जिसके लिए बैंक में उनको ये राशि प्रदान की जाएगी , यह राशि किस्तों के द्वारा बैंक के जरिए आप तक पहुंचा दी जाएगी, पहली किश्त 25,000 रूपये यह राशि आपको अपने बैंक खाते के द्वारा मिल जायेगी लेकिन उसके लिए सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
इसके बाद मध्य प्रदेश सरकार द्वारा जारी की लिस्ट में अपना नाम चैक करना होगा । यदि उस लिस्ट में आपको अपना नाम पता मिलता है तो सुनिश्चित करे की वह आप का ही नाम है , यदि आपको अपना नाम मिलता है तो निश्चित ही आपको आपकी राशि आपके बैंक खाते में प्रदान हो जायेगी।
Ladli Behna Awas Yojana 2024
लाडली बहना आवास योजना का लाभ एक बार ही मिलता है,जिन महिलाओं को इस योजना का लाभ मिल चुका वो दोबारा इसका लाभ नही ले पायेगी। जैसा की हम जानते हैं कि महिलाएं आत्मनिर्भर होना चाहती है, तो इसी बात को ध्यान में रखते हुए मध्य प्रदेश सरकार द्वारा अनेक योजनाएं चलाई जा रही है जोकि महिलाओं के लिए अत्यधिक लाभदायक एवं कारगर साबित हुई है। उन्ही योजनाओं में से एक ”लाडली बहना आवास योजना ” है।
इस योजना को बढ़ावा देने वाले हमारे राज्य यानि,मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री माननीय श्री शिवराज सिंह चौहान जी है। यदि इस योजना का लाभ आपको एक बार रजिस्ट्रेशन कराने के बाद नही मिल पाता तो यह सुनिश्चित करे अगली बार रजिस्ट्रेशन करके मध्य प्रदेश सरकार द्वारा जारी की गई लिस्ट में चेक करे यदि नाम है, तो निश्चित ही आपको इस योजना का लाभ मिलेगा।
इस योजना का लाभ गांव के लोग अधिक उठा पा रहे हैं साथ ही साथ हम आपको बता दें कि जितना जल्दी हो सके इसका रजिस्ट्रेशन कराए और पाए इस योजना का लाभ जिससे आपको भी मिल सके अपना खुद का एक घर ,आगे की जानकारी के लिए इस लेख को अंत तक पढ़े।
लाड़ली बहना आवास योजना का उद्देश्य
इस योजना का शुभारम्भ मध्य प्रदेश राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा राज्य की सभी आर्थिक रूप से कमजोर और गरीब महिलाओं के लिए किया गया है। लाड़ली बहना आवास योजना के अंतर्गत राज्य की सभी पत्र महिलाओं को अपना खुदका पक्का मकान बनाने के लिए सहायता राशि उपलब्ध करवाई जा रही है। इसका मुख्या उद्देश्य महिलाओं को कच्चे मकान और झोपिड़यों से निकालकर उनके लिए पक्के मकान की सुविधा उपलब्ध करवाई जा सके।
लाड़ली बहना आवास योजना के लाभ
लाड़ली बहना आवास योजना के अंतर्गत मध्य प्रदेश राज्य की वे सभी पत्र महिलाएं जिन्होंने इस योजना के तहत आवेदन किया है। उन सभी महिलाओं को घर बनाने के लिए राज्य सर्कार द्वारा 1 लाख 20 हजार रुपए की सहायता राशि प्रदान करवाई जा रही है। यह राशि किस्तों के रूप में सभी महिलाओं के बैंक खाते में सीधे ट्रांसफर करवा दी जाएगी। इसकी पहली क़िस्त के अंतर्गत महिलाओं के खाते में 25,000 रुपए की सहायता राशि भेजी जाएगी।
लाड़ली बहना आवास योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज
लाड़ली बहना आवास योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए राज्य की सभी महिलाओं के पास कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज होने अनिवार्य है।
- आधार कार्ड
- मनरेगा जॉब कार्ड
- समग्र आईडी
- लाडली बहना आवास योजना रजिस्ट्रेशन नंबर
- बैंक खाते का विवरण आदि।
लाड़ली बहना आवास योजना की लिस्ट कैसे चेक करें?
- सबसे पहले लाड़ली बहन आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- वेबसाइट पर “लाड़ली बहन आवास योजना” या समकक्ष का विकल्प दिखाई देगा उसे चुनें।
- उसे बाद आपको कुछ आवश्यक जानकारी जैसे कि आवेदन क्रमांक, नाम, पता, और अन्य विवरण प्रदान करना होगा।
- आपके द्वारा प्रदान की गई जानकारी के बाद आपके सामने लाड़ली बहना आवास योजना की लिस्ट निकल कर सामने आ जाएगी।
- जिसको आप अपने मोबाइल में पीडीऍफ़ के रूप में भी सेव कर सकते है।