1.27 करोड़ बहनों के लिए खुशखबरी; जुलाई में इस दिन आएगी अगली किस्त, जानें अपडेट –

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Ladli Behna Yojana:- मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की 26वीं किस्त जल्द ही आने वाली है। खास बात यह है कि इस बार मोहन सरकार की घोषणा के अनुसार, योजना की निर्धारित राशि 1250 के अलावा, बहनों के खाते में शगुन के तौर पर 250 रुपये अतिरिक्त भेजे जाएँगे। इसके साथ ही 26 लाख बहनों को सिलेंडर रिफिलिंग के लिए भी पैसे दिए जाएँगे।

आमतौर पर योजना की किस्त हर महीने की 10 तारीख तक जारी हो जाती थी, लेकिन अप्रैल 2025 से राशि वितरण की तारीख में बदलाव किया गया है। इस दौरान कैबिनेट बैठक में मोहन सरकार ने फैसला लिया था कि वह हर महीने की 15 तारीख के आसपास बहनों के खाते में राशि भेजेगी। यही वजह रही कि 23वीं किस्त 16 अप्रैल को, 24वीं किस्त 15 मई को और 25वीं किस्त 16 जून को जारी की गई। संभावना है कि मोहन सरकार योजना की अगली किस्त 10 से 15 जुलाई के बीच कभी भी जारी कर सकती है।

दिवाली बाद बहनों को हर माह मिलेंगे 1500

दिवाली के बाद भाई दूज से योजना की राशि में 250 रु का इजाफा किया जाएगा और हर माह 1250 की जगह 1500 रुपए मिलेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि रक्षाबंधन से पहले सभी पात्र बहनों को 250 रुपए की अतिरिक्त राशि शगुन के रूप में भेजी जाएगी। दीपावली के बाद हम प्रदेश की सभी लाडली बहनों को हर माह 1500 रुपए महीना देंगे। अभी वर्तमान में योजना के तहत 1250 रूपये प्रति माह की राशि लाड़ली बहनों को दी जा रही है।योजना के तहत चरणबद्ध रूप से राशि बढ़ाकर तीन हजार रूपये प्रति माह तक की जायेगी।

Read Also:- 7th Pay Commission- सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी… 4% बढ़ सकता है DA

लाड़ली बहना योजना में मिलते है हर माह 1250

  • लाड़ली बहना योजना पिछली शिवराज सिंह चौहान सरकार द्वारा मई 2023 में शुरू की गई थी।
  • लाड़ली बहना योजना का मुख्य उद्देश्य मध्य प्रदेश की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना और उनके जीवन को बेहतर बनाना है।
  • इस योजना के तहत 21 से 60 वर्ष की विवाहित महिलाओं को 1000 रुपए देने का फैसला किया गया था और फिर इसकी पहली किस्त 10 जून को जारी की गई थी।
  • इसके बाद रक्षाबंधन 2023 पर राशि को बढ़ाकर 1250 रुपए कर दिया गया था।
    अब इस योजना के तहत 1250 रुपए महीना के हिसाब से महिलाओं को सालाना 15,000 रुपये मिलते हैं।
  • लाड़ली बहनों को जून 2023 से जून 2025 तक मासिक आर्थिक सहायता राशि की कुल 25 किश्तों का अंतरण किया गया है।प्रदेश की लाड़ली बहनों को अब तक 30 हजार करोड़ से अधिक का लाभ मिल चुका है।
  • इसके अतिरिक्त माह अगस्त 2023 एवं 2024 में (कुल 2 बार) लाभार्थी महिलाओं को 250 रुपये की राशि की विशेष आर्थिक सहायता का भी अंतरण किया गया।

जानिए लाड़ली बहना योजना के लिए आयु/पात्रता/नियम

  • इस योजना में 1 जनवरी 1963 के बाद लेकिन 1 जनवरी 2000 तक जन्मी मध्यप्रदेश की स्थानीय निवासी समस्त विवाहित महिलाएं (विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता समेत) वर्ष 2023 में आवेदन के लिए पात्र मानी जाती है।
  • यदि कोई महिला 60 वर्ष से कम उम्र की है और किसी अन्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत पहले से ही प्रति माह 1250 रुपये से कम प्राप्त कर रही है, तो उस महिला को भी 1250 रुपये तक की राशि दी जाएगी।
  • विवाहित महिलाओं में विधवा, और तलाकशुदा महिलाएं भी शामिल हैं। जिस साल आवेदन किया जाए, उस साल 1 जनवरी को आवेदक की उम्र 21 वर्ष पूरी हो चुकी होनी चाहिए और अधिकतम उम्र 60 वर्ष से कम होनी चाहिए।

Leave a Comment