Ladli Behna Yojana: रक्षाबंधन पर लाड़ली बहनों को मिलेगा बड़ा तोहफा ! पिछली बार राखी पर ही बढ़े थे रूपए

By Shrikant Tripathi

Published on:

Follow Us

मध्य प्रदेश की 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर है। मध्य प्रदेश की मोहन सरकार अगस्त महीने में रक्षाबंधन से पहले ही लाड़ली बहना योजना की 15वीं किश्त लाड़ली बहनों के खातों में ट्रांसफर कर देगी। संभावना है कि सरकार रक्षाबंधन पर राशि बढ़ाकर लाड़ली बहनों को तोहफा भी दे सकती है, हालांकि इसकी अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

पिछली रक्षाबंधन पर 250 रुपये बढ़े थे

बता दें कि पिछले साल रक्षाबंधन पर तत्कालीन सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली बहना योजना के तहत लाड़ली बहनों को दी जाने वाली राशि में 250 रुपये की बढ़ोतरी कर प्रदेश की करोड़ों लाड़ली बहनों को रक्षाबंधन का तोहफा दिया था। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इस बार भी राज्य की मोहन यादव सरकार रक्षाबंधन पर लाड़ली बहना योजना की राशि में बढ़ोतरी कर सकती है, हालांकि इसकी अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। ऐसे में फिलहाल इतना तय है कि रक्षाबंधन से पहले लाड़ली बहनों के खातों में 1250 रुपये की 15वीं किश्त ट्रांसफर की जाएगी।

Read Also: Nokia Magic Max 5G Smartphone: iPhone को दिन में तारे दिखा देंगा Nokia का शानदार स्मार्टफ़ोन, 200MP फोटू क्वालिटी के साथ तगड़ी बैटरी

मई 2023 में शुरू हुई थी लाड़ली बहना योजना

बता दें कि लाड़ली बहना योजना की शुरुआत मई 2023 में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सरकार ने की थी। इसमें 21 से 60 साल की विवाहित महिलाओं को 1000 रुपये देने का फैसला किया गया था और फिर इसकी पहली किश्त 10 जून को जारी की गई थी। इसके बाद रक्षाबंधन 2023 पर राशि बढ़ाकर 1250 रुपये कर दी गई। अब इस योजना के तहत महिलाओं को 1250 रुपये प्रति माह की दर से सालाना 15,000 रुपये मिलते हैं।

Shrikant Tripathi

मेरा नाम Shrikant Tripathi है मैं लगातार 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्य कर रहा हूँ। betultalk.com के साथ मैं पिछले 1 वर्ष से जुड़ा हूँ. खेती और देश की मुख्य खबरों में मेरी विशेष रूचि है. देश की हर खबर सबसे पहले पाने के लिए betultalk.com के साथ जुड़े रहे।

Leave a Comment