Ladli Behna Yojana: 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों के लिए बड़ी खुशखबरी, सीएम अतिरिक्त देंगे 250₹ रक्षाबंधन मनाने

By Shrikant Tripathi

Published on:

Follow Us

मंगलवार को कैबिनेट की मीटिंग में सीएम डॉ मोहन यादव ने लाड़ली बहनों की किस्त बढ़ा दी है। अब लाड़ली बहनों को 15वीं किस्त में 1500 रुपए दिए जाएंगे। बता दें कि, साल 2023 में भी शिवराज सरकार ने लाड़ली बहनों को बड़ा तोहफा देते हुए 1000 से बढ़ाकर 1250 रुपए कर दिए थे। अब मोहन सरकार ने सावन और रक्षाबंधन को देखते हुए 250 रुपए अतिरिक्त देने का फैसला किया है।

कैबिनेट की बैठक में सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि भारतीय संस्कृति में सावन माह का विशेष महत्व है। सावन माह में प्रत्येक लाडली बहन के खाते में आने वाली एक तारीख को 250 रुपए अंतरित किए जाएंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री डॉ यादव ने जनप्रतिनिधियों से रक्षाबंधन के पर्व पर सावन माह में अपने-अपने क्षेत्र की बहनों से राखी बंधवाने का आव्हान भी किया। वहीं लाड़ली बहनों को प्रतिमाह जारी होने वाले 1250 रुपए पूर्वानुसार उनके खाते में जारी किए जाएंगे।

Read Also: Budget 2024: बजट में 5 किलो मुफ्त राशन की बढ़ी डेडलाइन, 3 चुनावी राज्यों के 1.5 करोड़ लाभार्थियों पर है नजर?

15वीं किस्त 1 अगस्त को खातों में ट्रांसफर कर दी जाएगी। कैबिनेट बैठक में सीएम डॉ मोहन यादव ने भारतीय संस्कृति का सावन महीने में विशेष महत्व बताया है। सभी लाड़ली बहनों के खाते में 1 अगस्त को 250 रुपए अतिरिक्त दिए जाएंगे। इससे पहले शिवराज सरकार ने साल 2023 में सावन और रक्षाबंधन के मौके पर 1000 हजार रुपए से बढ़ाकर 1250 रुपए कर दिए थे।

Shrikant Tripathi

मेरा नाम Shrikant Tripathi है मैं लगातार 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्य कर रहा हूँ। betultalk.com के साथ मैं पिछले 1 वर्ष से जुड़ा हूँ. खेती और देश की मुख्य खबरों में मेरी विशेष रूचि है. देश की हर खबर सबसे पहले पाने के लिए betultalk.com के साथ जुड़े रहे।

Leave a Comment