मंगलवार को कैबिनेट की मीटिंग में सीएम डॉ मोहन यादव ने लाड़ली बहनों की किस्त बढ़ा दी है। अब लाड़ली बहनों को 15वीं किस्त में 1500 रुपए दिए जाएंगे। बता दें कि, साल 2023 में भी शिवराज सरकार ने लाड़ली बहनों को बड़ा तोहफा देते हुए 1000 से बढ़ाकर 1250 रुपए कर दिए थे। अब मोहन सरकार ने सावन और रक्षाबंधन को देखते हुए 250 रुपए अतिरिक्त देने का फैसला किया है।
कैबिनेट की बैठक में सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि भारतीय संस्कृति में सावन माह का विशेष महत्व है। सावन माह में प्रत्येक लाडली बहन के खाते में आने वाली एक तारीख को 250 रुपए अंतरित किए जाएंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री डॉ यादव ने जनप्रतिनिधियों से रक्षाबंधन के पर्व पर सावन माह में अपने-अपने क्षेत्र की बहनों से राखी बंधवाने का आव्हान भी किया। वहीं लाड़ली बहनों को प्रतिमाह जारी होने वाले 1250 रुपए पूर्वानुसार उनके खाते में जारी किए जाएंगे।
15वीं किस्त 1 अगस्त को खातों में ट्रांसफर कर दी जाएगी। कैबिनेट बैठक में सीएम डॉ मोहन यादव ने भारतीय संस्कृति का सावन महीने में विशेष महत्व बताया है। सभी लाड़ली बहनों के खाते में 1 अगस्त को 250 रुपए अतिरिक्त दिए जाएंगे। इससे पहले शिवराज सरकार ने साल 2023 में सावन और रक्षाबंधन के मौके पर 1000 हजार रुपए से बढ़ाकर 1250 रुपए कर दिए थे।