Ladli Behna Yojana : लाड़ली बहनों के खाते में अगले महीने 1500 रुपये डाले जाएंगे. ये ऐलान खुद सीएम मोहन यादव ने किया है. कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने ये घोषणा की है. अगस्त के महीने में 1 तारीख को लाड़ली बहनों के खाते में 250 रुपये डाले जाएंगे, वहीं तय तारीख को लाड़ली बहनों को हर महीने दिए जाने वाले 1250 रुपये डाले जाएंगे.
सावन के महीने में मिलेंगे 1500 रुपये – Ladli Behna Yojana
लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत, मध्य प्रदेश की 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों के खाते में 1250 रुपये हर महीने डाले जाते हैं. लेकिन अगस्त के महीने में कुल 1500 रुपये की राशि लाड़ली बहनों के खाते में डाली जाएगी. दरअसल, अगस्त महीने में रक्षा बंधन है ऐसे में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लाड़ली बहनों के लिए बड़ा तोहफा दिया है.
Read Also : Ladli Behna Yojana: 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों के लिए बड़ी खुशखबरी, सीएम अतिरिक्त देंगे 250₹ रक्षाबंधन मनाने
क्या बढ़ गई है लाड़ली बहना योजना की राशि? – Ladli Behna Yojana
आपको बता दें कि लाड़ली बहना योजना की राशि में फिलहाल कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है, बल्कि रक्षाबंधन को देखते हुए केवल अगस्त के महीने में 250 रुपये की अतिरिक्त राशि डाली जा रही है. फिलहाल अगले महीने बहनों के खाते में कुल 1500 रुपये आएंगे, लेकिन देखना होगा कि योजना की राशि कब बढ़ाई जाएगी.
कब मिलेंगे 3000 रुपये? – Ladli Behna Yojana
सरकार द्वारा लाड़ली बहना योजना की राशि को धीरे-धीरे बढ़ाकर 3 हजार रुपये करने की बात कही थी. हालांकि शुरुआत में लाड़ली बहनों के खाते में हर महीने 1000 रुपये डाले जाते थे, जिसे बढ़ाकर 1250 रुपये किया गया था. लेकिन फिलहाल लाड़ली बहना योजना की राशि बढ़ाने को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आयी है.