LAVA Blaze Dragon 5G :- भारतीय कंपनी लावा ब्रांड ने घोषणा की है कि वह भारत में एक नया डिवाइस LAVA Blaze Dragon ला रही है जिसे 25 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने इस आर्किटेक्चर 5G फोन की फोटो शेयर की है और इसके साथ ही कंपनी के कई अहम प्रोडक्ट्स की तस्वीरें भी सामने आई हैं।
प्राइस रेंज : LAVA Blaze Dragon 5G
लावा ब्लेज़ ड्रैगन लो बजट 5जी फोन होगा। कंपनी इसे 10 हजार से कम प्राइस पर लॉन्च करेगी। बताते चलें कि कुछ ही समय पहले कंपनी ने Lava Storm Lite 5G फोन भारतीय बाजार में उतारा था जिसकी कीमत सिर्फ 7,999 रुपये से शुरू होती है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि Blaze Dragon 5G का प्राइस भी 8 हजार या 9 हजार रुपये के बीच रखा जा सकता है। फोन की पुख्ता कीमत के लिए 25 जुलाई का इंतजार करना होगा।
स्पेसिफिकेशन्स : LAVA Blaze Dragon 5G
सस्ते 5जी फोन लावा ब्लेज़ ड्रैगन से जुड़ी जानकारी सामने आई है कि इसे Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर पर लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन में Android 15 ओएस मिल सकता है जो स्टॉक ऑपरेटिंग सिस्टम होगा। वहीं सामने आई डिटेल्स के मुताबिक इसमें UFS 3.1 storage तकनीक वाली 128GB मेमोरी मिलेगी। LAVA Blaze Dragon 5G की अन्य डिटेल्स सामने आने का इंतजार किया जा रहा है।
Realme 15 Pro 5G जल्द होगा लॉन्च! जानिए स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और कीमत-
परफॉर्मेंस : लावा स्टॉर्म लाइट 5जी फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6400 पर लॉन्च होने वाला इंडिया का पहला फोन है। यह मोबाइल एंड्रॉयड 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें 4जीबी एक्सपेंडेबल रैम टेक्नोलॉजी भी दी गई है।
डिस्प्ले : Lava Storm Lite 5G फोन 6.75-इंच की एचडी+ एलसीडी पर बना है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है।
कैमरा : फोटोग्राफी के लिए स्टॉर्म लाइट 5जी फोन में 50 मेगापिक्सल Sony IMX752 कैमरा मिलता है वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।
बैटरी : पावर बैकअप के लिए Lava Storm Lite 5G स्मार्टफोन में तगड़ी 5,000एमएएच बैटरी दी गई है जिसके साथ 15वॉट फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी मिलती है।