पहले ममता कुलकर्णी और अब इशिका तनेजा इन दिनों चर्चा में बनी है। 2017 की फिल्म ‘इंदु सरकार’ में अपने किरदार के लिए मशहूर, एक्स ब्यूटी क्वीन इशिका तनेजा ने प्रयागराज में महाकुंभ 2025 उत्सव के दौरान गंगा नदी में पवित्र स्नान करने के बाद सनातन धर्म का पालन करने के लिए अपने एक्टिंग करियर को अलविदा कह दिया। उन्होंने 2018 में मिस वर्ल्ड टूरिज्म का खिताब जीता। आध्यात्मिक मोड़ लेने के बाद समाज में महिलाओं की भूमिका पर अपने साहसिक बयानों से तनजा ने सुर्खियां बटोरीं।
कौन हैं इशिका तनेजा ?
दिल्ली की रहने वाली इशिका तनेजा ने लंदन से पढ़ाई की है। वह मिस वर्ल्ड टूरिज्म रह चुकी हैं। इसके अलावा वह मिस इंडिया का खिताब भी जीत चुकी हैं और राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित भी हो चुकी हैं।मिस वर्ल्ड टूरिजम और मिस इंडिया का खिताब जीत चुकी इशिका तनेजा शोबिज की दुनिया की चर्चित एक्ट्रेस रही हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर उनके 1.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं। बता दें कि साल 2016 में तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भारत की 100 सफल महिलाओं की कैटेगरी में इशिका तनेजा को राष्ट्रपति पुरस्कार दिया गया था।
बॉलीवुड एक्ट्रेस के तौर पर खूब चर्चित रहीं इशिका
- इशिका तनेजा ने 2017 में मिस वर्ल्ड टूरिज्म इंडिया का खिताब जीता था।
- 2018 में मलेशिया के मेलाका में आयोजित मिस वर्ल्ड टूरिज्म में बिजनेस वूमेन ऑफ द वर्ल्ड का ताज मिला।
- 100 वूमेन अचीवर्स ऑफ इंडिया में सेलेक्ट होने के बाद तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया।
- इशिका ने एक्ट्रेस के तौर पर हिंदू सरकार की हद दिल मंगदी और कई अन्य फिल्मों में भी काम किया।
- कई फिल्में रिलीज हुई, लेकिन कुछ बॉक्स ऑफिस पर नहीं आ सकीं।
इशिका का शोबिज करियर
2016 में तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भारत की 100 सफल महिलाओं की कैटेगरी में राष्ट्रपति पुरस्कार से इशिका को सम्मानित किया. उन्होंने विक्रम भट्ट की वेब सीरीज हद में काम किया और 60 मॉडलों पर केवल 60 मिनट में 60 फुल एयरब्रश मेकअप पूरा करने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया।
Betul News :कथा हमारी आत्मा को मुक्त कराती है : पंडित अविनाश खंडाग्रे
OTT से सनातन तक
इशिका का कहना है कि उनकी यात्रा अचानक नहीं शुरू हुई. वह पहले से ही अध्यात्म की ओर आकर्षित थीं।उन्होंने आर्ट ऑफ लिविंग से भी जुड़कर ध्यान और योग सीखा।महाकुंभ के दौरान उन्होंने अपने नए रूप, एक सनातनी शिष्या के रूप में खुद को प्रस्तुत किया। इशिका कहती हैं। “मैं साध्वी नहीं हूं, लेकिन गर्व से सनातनी हूं।” इशिका का कहना है कि वह महाकुंभ में किसी नाम शोहरत या वायरल होने के लिए नहीं आई हैं। वह नवंबर से प्रयागराज में हैं और महाकुंभ की तैयारी के साथ ही महाकुंभ के आयोजन के दौरान लोगों के बीच पहुंच रही हैं। इशिका ने कहा कि मेरा मानना है कि सनातन की रक्षा के साथ ही आज की युवा पीढ़ी भी इसके प्रति जागरूक हो। खास तौर पर लव जिहाद जैसे मामलों पर बनाए गए मेरे वीडियो तेजी से वायरल हुए। जिसमें मैंने एक चुटकी सिंदूर की कीमत बताई थी। मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि लव जिहाद के चक्कर में किसी को नहीं फंसना चाहिए। हमारे सनातन धर्म में बहुत खूबसूरती है। किसी के चक्कर में आकर बेवजह सनातन की राह को छोड़ना उचित नहीं है।