Mahindra Thar Roxx: 5-डोर थार के सस्पेंस से उठा पर्दा! महिंद्रा ने इसे नाम दिया Thar ROXX, इस दिन होगी लॉन्च

By Shrikant Tripathi

Published on:

Follow Us

महिंद्रा की बहुप्रतीक्षित 5-डोर थार का इंतजार अब जल्द ही खत्म होने वाला है। कंपनी ने शनिवार को इस पर से पर्दा उठाते हुए भारत में इसकी लॉन्चिंग डेट के बारे में भी बता दिया है। महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपने लेटेस्ट SUV का नाम महिंद्रा ‘थार रॉक्स’ रखा है।

नई थार का 30 सेकेंड का टीजर कंपनी ने पहली बार जारी किया है। इस छोटे से क्लिप में कंपनी ने थार के डिजाइन समेत कई फीचर्स से पर्दा उठाया है। आइए जानते हैं कि कंपनी इस लेटेस्ट SUV में ग्राहकों को किस तरह के फीचर्स देने वाली है।

Mahindra Thar Roxx SUV का बाहरी डिजाइन

महिंद्रा थार रॉक्स को 3-डोर मॉडल के मुकाबले अपनी अलग पहचान देने के लिए SUV ब्रांड ने इसमें कुछ डिजाइन बदलाव किए हैं। सबसे पहले आपका ध्यान नई बॉडी कलर वाली स्लेटेड ग्रिल पर जाएगा, जो फ्रंट-एंड को ज्यादा स्टनिंग लुक देती है। एक और अपग्रेड है नई LED हेडलाइट्स जिसमें C-मोटिव LED DRLs हैं। थार 3-डोर के ऑल-ब्लैक के उलट इस SUV के बंपर में अब सिल्वर फिनिशिंग दी गई है।

Mahindra Thar Roxx कार के अंदर के फीचर्स

जहां थार रॉक्स की स्पाई फोटोज से पता चलता है कि SUV का पूरा डैशबोर्ड लेआउट थार 3-डोर जैसा ही है। वहीं इसमें 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, कीलेस एंट्री विथ पुश बटन स्टार्ट और 360-डिग्री कैमरे जैसे प्रीमियम फीचर्स दिए जाएंगे।

साथ ही यात्रियों की सुरक्षा के लिए छह एयरबैग, ABS विथ EBD, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और ADAS जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

Read Also: अपने चाहने वालो के लिए धूम मचाने आ रहा है ऑल्टो का नया रूप!जाने कोनसा होगा खास बदलाव

Mahindra Thar Roxx

इसकी कीमत कितनी होगी?

महिंद्रा थार रॉक्स की कीमत लगभग 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होने की संभावना है। इसका मुकाबला फोर्स गुरखा 5-डोर से होगा और यह मारुति सुजुकी जिम्नी का एक बेहतरीन विकल्प हो सकती है।

Shrikant Tripathi

मेरा नाम Shrikant Tripathi है मैं लगातार 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्य कर रहा हूँ। betultalk.com के साथ मैं पिछले 1 वर्ष से जुड़ा हूँ. खेती और देश की मुख्य खबरों में मेरी विशेष रूचि है. देश की हर खबर सबसे पहले पाने के लिए betultalk.com के साथ जुड़े रहे।

Leave a Comment