Mahindra Thar Roxx: Mahindra ने दिखाया नई Thar Roxx का चेहरा! इस दिन होगा कीमत का खुलासा

By Shrikant Tripathi

Published on:

Follow Us

महिंद्रा की नई कार Thar Roxx को 15 अगस्त को भारत में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी धीरे-धीरे इस SUV से जुड़ी जानकारी शेयर कर रही है। लॉन्च से ठीक पहले कंपनी ने इसका फ्रंट लुक की तस्वीरें जारी की हैं। यह देखने में मौजूदा 3 डोर थार जैसी ही लगती है, लेकिन कुछ जगहों पर नयापन देखने को मिल रहा है। इस बार थार रॉक्स को परिवार को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है।

मौजूदा थार 3 दरवाजों में है, इसलिए रियर ऑक्यूपेंट्स के लिए केबिन में एंट्री करना हमेशा मुश्किल रहता है, पहले फ्रंट सीट को फोल्ड करना पड़ता है फिर एंट्री मिलती है। इस प्रक्रिया में कुछ सेकंड लग सकते हैं लेकिन इसमें बैठना मुश्किल होता है, खासकर सीनियर सिटीजन के लिए… इसीलिए अब नई थार को 5 दरवाजों में लाया जा रहा है।

Mahindra Thar Roxx नई Thar Roxx के डिजाइन में नयापन

नई Thar Roxx के डिजाइन में मौजूदा 3 डोर थार के मुकाबले लगभग ऐसा ही है, लेकिन इसे थोड़ा अलग दिखाने के लिए इसके फ्रंट में कुछ बदलाव किए गए हैं जो साफ दिखाई दे रहे हैं। Mahindra Thar Rocks में नए प्रोजेक्टर हेडलैंप्स के साथ DRLs हैं। बोनट को रीडिजाइन किया गया है, इसके अलावा बोनट को भी नया लुक दिया गया है।

Mahindra Thar Roxx इंजन, पावर और फीचर्स

नई Thar Rocks में पेट्रोल और डीजल इंजन का ऑप्शन मिलेगा। इसमें 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा जो 160hp/175hp पावर और 330Nm/380Nm टॉर्क ऑफर कर सकता है। इसके अलावा यह 2.2 डीजल इंजन में आएगी जो 172hp पावर और 370Nm टॉर्क ऑफर करेगी, इस इंजन में 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा।

Mahindra Thar Roxx 5 दरवाजों के साथ पैनोरमिक सनरूफ

Mahindra Thar Rocks न सिर्फ 5 दरवाजों में आएगी बल्कि इसमें कुछ जबरदस्त फीचर्स भी शामिल किए जा रहे हैं। भारी डिमांड के चलते नई Thar Rocks में पैनोरमिक सनरूफ भी मिलेगी। नया मॉडल Scorpio N प्लेटफॉर्म पर आधारित होगा। इसमें कई एडवांस और प्रीमियम फीचर्स शामिल किए जा सकते हैं। इसमें 360 डिग्री कैमरा, ADAS लेवल 2, फुल्ली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.25 इंच की स्क्रीन, और प्रीमियम ऑडियो सिस्टम मिल सकता है।

Read Also: New Tata Altroz: आ गई धांसू फीचर्स वाली मजबूती की मिशाल Tata Altroz की SUV कार 24kmpl माइलेज के साथ जाने कीमत

Mahindra Thar Roxx नई थार के डिजाइनिंग फीचर्स

Mahindra Thar Rocks में नए प्रोड्यूसर हेडलैंप्स के साथ DRLs हैं, इस कार के फ्रंट में ग्रिल को अलग स्लॉट डिजाइन के साथ लाया जा रहा है। इसके साथ ही इस कार के इंटीरियर को भी नए लुक के साथ लाया जा सकता है।

नई SUV में 10.25 इंच की स्क्रीन के साथ फुल्ली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिल सकता है। सेफ्टी के लिए EBD, हिल होल्ड, 6 एयरबैग्स और 3 पॉइंट सीट बेल्ट के साथ एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम मिल सकता है।

Shrikant Tripathi

मेरा नाम Shrikant Tripathi है मैं लगातार 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्य कर रहा हूँ। betultalk.com के साथ मैं पिछले 1 वर्ष से जुड़ा हूँ. खेती और देश की मुख्य खबरों में मेरी विशेष रूचि है. देश की हर खबर सबसे पहले पाने के लिए betultalk.com के साथ जुड़े रहे।

Leave a Comment