Mahindra XUV 3xo Price: महिंद्रा की नई एसयूवी XUV 3XO ने बाजार में आते ही तहलका मचा दिया है। कंपनी अपनी प्रतिद्वंदी टाटा नेक्सन को टक्कर देने के लिए इस एसयूवी की डिलीवरी तेजी से कर रही है। इसकी डिलीवरी 26 मई को शुरू की गई थी। वहीं, पहले ही दिन कंपनी ने 1,500 ग्राहकों को एसयूवी की डिलीवरी कर दी। आपको बता दें कि महिंद्रा ने XUV 3XO की बुकिंग 15 मई 2024 को शुरू की थी और बुकिंग शुरू होने के महज 1 घंटे के अंदर ही 50,000 ग्राहकों ने कार की बुकिंग कर दी थी। कंपनी के मुताबिक सबसे ज्यादा बुकिंग पेट्रोल वेरिएंट के लिए मिली है। बुक की गई 100 कारों में से 70 पेट्रोल वेरिएंट हैं।
आपको बता दें कि इस कार को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन में पेश किया गया है। यह एसयूवी टाटा नेक्सन को टक्कर देने के साथ-साथ महिंद्रा की पुरानी एसयूवी XUV300 की जगह लेगी। कौन सा वेरिएंट हो रहा है डिलीवर? महिंद्रा ने XUV 3XO के सिर्फ मिड-स्पेक वेरिएंट की डिलीवरी शुरू की है। एसयूवी कुल 9 वेरिएंट में उपलब्ध है। जिन ग्राहकों को अपनी यूनिट्स मिल चुकी हैं, उनमें AX5, AX5 L, MX3 और MX3 Pro जैसे वेरिएंट शामिल हैं। महिंद्रा अगले महीने से एंट्री-लेवल M1, MX2 और MX2 Pro के साथ-साथ AX7 और AX7 L जैसे टॉप-एंड वेरिएंट की डिलीवरी शुरू करेगी। डिलीवर किए जा रहे वेरिएंट की कीमत 10 लाख रुपये से 13.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।
इंजन और ट्रांसमिशन
XUV 3XO तीन पावरट्रेन विकल्पों से लैस है जिसमें 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल, 1.2-लीटर GDi टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन शामिल हैं। ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर यूनिट शामिल हैं। इसका पावर आउटपुट 110bhp से 129bhp तक है, जबकि टॉर्क आउटपुट 200nm से 230nm तक है