Makar Sankranti Recipe : मकर संक्रांति पर तिल के लड्डू से करें मुंह मीठा, जाने आसान रेसिपी

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Makar Sankranti Recipe :- मकर संक्रांति 14 जनवरी को है। इस मौके पर लोग घर पर तरह-तरह के पकवान बनाते हैं। खासकर मकर संक्रांति पर तिल और गुड़ के दूध का खास महत्व होता है। तो मकर संक्रांति के इस मौके पर आज हम आपको तिल की लोढ़ी बनाने की रेसिपी बताएंगे। इस स्वादिष्ट तिल के दूध के साथ अपने परिवार को मिठाई खिलाएं। आइए जानते हैं तिल की लड्डू बनाने की आसान रेसिपी।

तिल के लड्डू बनाने के लिए सामग्री  (Makar Sankranti Recipe)

  • सफेद तिल  2 कप 
  • तीन चौथाई कप- गुड़
  • देसी घी 1 बड़ा चम्मच 
  • इलायची पाउडर 1 छोटा चम्मच
  • काजू  2 टेबल स्पून

Read Also : मकर संक्रांति के साथ ही अपनी राशि के अनुसार इन चीजों का दान करने से मिलेगा महापुण्य

तिल के लड्डू बनाने की विधि (Makar Sankranti Recipe)

  • तिल-गुड़ के लड्डू बनाने के लिए सबसे पहले तिल को अच्छी तरह साफ कर लीजिए। 
  • इसके बाद कड़ाही को मीडियम आंच पर रखें। 
  • जब कहाड़ी गरम हो जाए तो उसमें तिल को डालकर करीब 3 से 4 मिनट तक भूनते रहिए।  
  • जब तिल हल्के भूरे रंग के हो जाएं तो इन्हें एक बर्तन में निकालकर थोड़ा सा ठंडा कर लीजिए। 
  • इसके बाद आप कढ़ाई में एक चम्मच घी डालकर गरम कीजिए।  
  • अब इसमें गुड़ के टुकड़े डालिये और धीमी आंच पर गुड़ को पिघला लीजिए। 
  • जब गुड़ पिघल जाए तो उसमें इलायची पाउडर, काजू और बादाम डालकर मिक्स कर दीजिए
  • इसके बाद भुने हुए तिल भी उसी में डालकर अच्छी तरह से मिलाएं। 
  • तिल के लड्डू बनाने के लिए आपका गुड़ और तिल का मिश्रण तैयार है। 
  • अब गैस को बंद कर दें और इस मिश्रण को बर्तन में निकाल लें। 
  •  इस बात का ध्यान रखें कि आपको ये लड्डू गरम मिश्रण में ही बनाना है। लड्डू बनाने के लिए हाथ में घी लगाकर चिकना कीजिए।
  • अब एक चम्मच में मिश्रण लेकर उसे हाथ से गोल आकार के लड्डू बनाएं। सभी मिश्रण से इसी तरह से लड्डुओं को बनाएं।
  • तिल गुड़ के लड्डू तैयार हैं। 
  • इन लडुड्ओं को थोड़ी देर के बाद आप कंटेनर में स्टोर करके कई दिनों के लिए रख सकते हैं।

Leave a Comment