आज के टाइम में अगर आप भी फैमिली के साथ घूमने फिरने के मकसद से एक अच्छी कार लेने का विचार कर रहे हो तो ले आये घर 7 सीटर-कारें हर किसी के बजट में नहीं आतीं। इसीलिए आज हम आपको Maruti की सस्ती 7 सीटर कार Ertiga के बारे में बतायेगे…
New Maruti Ertiga इंजन और माइलेज
Maruti Ertiga कार के मजबूत engine की बात करे तो 1.5-liter petrol engine के साथ आती है। जिसमें mild-hybrid तकनीक का भी यूज किया जायेगा। ये engine 103PS पावर और 137Nm टॉर्क जेनरेट करने में भी होगी। ये कार 5-speed manual और 6-speed automatic transmission विकल्प के साथ आता है। अर्टिगा 88पीएस की पावर और 121.5 एनएम का टॉर्क जेनरेट करेगी। साथ ही cng पर 26.11 किमी/किलोग्राम का बेस्ट माइलेज भी देगी।
New Maruti Ertiga फीचर्स
Maruti Ertiga कार के तगड़े फीचर्स की अगर बात करे तो आपको उसमे जैसे- 4 एयरबैग, EBD के साथ ABS, ब्रेक असिस्ट, rear parking sensor, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज, electronic stability program (ESP) और हिल-होल्ड असिस्ट।
New Maruti Ertiga कीमत
Maruti Ertiga कार की कीमत बजार में करीबन 8.64 लाख से शुरू होकर 13.08 लाख तक जाती है। साथ ही ये चार ट्रिम्स – LXi, VXi, ZXi और ZXi+ में उपलब्ध है। बाजार में अर्टिगा का मुकाबला टोयोटा इनोवा क्रिस्टा, किआ कैरेंस और महिंद्रा मराजो जैसी एमपीवी से है। सस्ती कीमत में लॉन्च हुई Maruti Ertiga की 7-Seater कार