Maruti Suzuki Ertiga MPV: भारतीय बाजार में हर दिन शानदार फीचर्स वाली नई कारें लॉन्च हो रही हैं। देश की फेवरेट कार निर्माता कंपनी मारुति ने बाजार में अपनी नई अपडेटेड Maruti Ertiga कार लॉन्च कर दी है। तो आइए जानते हैं इस MPV कार के बारे में।
Maruti Suzuki Ertiga MPV के फीचर्स
Maruti Ertiga की 7-सीटर कार के मजबूत फीचर्स की बात करें तो आपको इस कार में 7-9-इंच टचस्क्रीन यूनिट को रिप्लेस करके 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा जो वॉइस कमांड और कनेक्टेड कार, कार ट्रैकिंग, टो अवे अलर्ट और ट्रैकिंग, जियो-फेंसिंग, ओवर स्पीडिंग अलर्ट और रिमोट फंक्शन के साथ आएगा।
Maruti Suzuki Ertiga MPV का इंजन
Maruti Ertiga की 7-सीटर कार के बेहतरीन इंजन परफॉर्मेंस की बात करें तो इस कार में 1462 cc क्षमता वाला 4-सिलेंडर इंजन मिलेगा जो BS6 एमिशन टाइप का होगा। इसके साथ ही Ertiga कार में 45 लीटर का फ्यूल टैंक भी दिया जाएगा। जिसमें आपको फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक के साथ-साथ 360-डिग्री कैमरा भी दिया जाएगा।
Maruti Suzuki Ertiga MPV का माइलेज
Maruti Ertiga की 7-सीटर कार के बेहतरीन माइलेज की बात करें तो इस कार में K15 पेट्रोल इंजन में प्रोग्रेसिव स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नोलॉजी भी दी जाएगी। कंपनी का दावा है कि इसका पेट्रोल वर्जन 20.51 kmpl का माइलेज देगा। वहीं CNG वर्जन भी 26.11 km/kg का माइलेज देने में सफल होगा।
New Maruti Wagon R 2025: गरीब और मिडिल क्लास परिवारों के लिए एक भरोसेमंद कार
Maruti Suzuki Ertiga MPV की कीमत
Maruti Ertiga 7-सीटर कार की रेंज की बात करें तो इस कार की रेंज बाजार में लगभग 8.41 लाख बताई जा रही है।