Maruti Suzuki Swift: सबकी नैया पर लगाने आ गयी मारुती की महारानी,भारतीय बाजार में आए दिन नई कारों के मॉडल लॉन्च होते रहते हैं. पिछले कुछ महीनों से कारों की बिक्री में टाटा पंच का दबदबा रहा था. लेकिन कुछ समय पहले ही मारुति कंपनी ने अपनी नई कार Maruti Suzuki Swift को लॉन्च किया. इस कार के आते ही टाटा पंच का नंबर एक का ताज खो गया.
नई Maruti Suzuki Swift ने मचाया धमाल
अप्रैल महीने में नई Maruti Suzuki Swift की कुल 19393 यूनिट्स बिकीं, वहीं टाटा पंच की केवल 19158 यूनिट्स ही बिक पाईं. गौर करने वाली बात ये है कि Maruti Suzuki Swift भारत में अब तक 30 लाख से भी ज्यादा कारें बेच चुकी है. पिछले महीने टाटा पंच के अलावा Maruti Suzuki Dzire, Maruti Suzuki Wagon R, Maruti Suzuki Brezza और Hyundai Creta जैसी SUV कारों को भी Swift ने पीछे छोड़ दिया. आइए जानते हैं Maruti Suzuki Swift की हैचबैक में ऐसा क्या खास है.
Maruti Suzuki Swift: सबकी नैया पर लगाने आ गयी मारुती की महारानी
मारुति की नई स्विफ्ट ने छोड़ीं अन्य कारों को पीछे
अगर नई New Maruti Swift के पावरट्रेन की बात करें तो इसमें एक लीटर, दो सिलेंडर वाला K-Series पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 89 bhp की पावर और 113 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है. ये कार 23.20 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देती है, वहीं Maruti Swift का पेट्रोल ऑटोमैटिक वेरिएंट 23.76 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देने का दावा करता है.
यह भी पढ़िए: कम बजट में धांसू कैमरा वाला स्मार्टफोन! जानिए Oppo A78 5G के बारे में,जो करा देगा मौज
क्या है इस कार की कीमत और खासियत
मारुति की इस New Maruti Swift कार में कई नए फीचर्स भी दिए गए हैं. इसके केबिन में ग्राहकों को 9 इंच टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक AC, वायरलेस फोन चार्जिंग और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स मिलेंगे. इसके अलावा इस कार में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स, रियर पार्किंग सेंसर और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं. Maruti Suzuki Swift की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.49 लाख रुपये है, वहीं आप इसके टॉप मॉडल को 8.88 लाख रुपये तक में खरीद सकते हैं.