Maruti Suzuki TAX FREE SUV : लो भाई अब तो खरीद लो 25km की माइलेज वाली Maruti की ये SUV हुई टैक्स फ्री, 2.67 लाख रुपये मिलेगी सस्ती,देश की सबसे बड़ी कार निर्माता Maruti Suzuki ने अब अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी Brezza को टैक्स फ्री कर दिया है। यह भी Maruti की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी है। फिलहाल इसकी एक्स-शोरूम कीमत 8.34 लाख रुपए से शुरू होती है लेकिन Canteen Stores Department यानी CSD पर इस कार की कीमत काफी कम है।
आपको बता दें कि CSD यानी कैंटीन में सिर्फ देश की सेवा करने वाले सैनिकों के लिए ही कई कारें बिक्री के लिए उपलब्ध होती हैं जहां कारों पर GST 28% की बजाय सिर्फ 14% ही देना होता है। ऐसे में Brezza की आम ग्राहकों के लिए एक्स-शोरूम कीमत 8.34 लाख रुपए है तो CSD पर इसकी कीमत 751,434 रुपए है। यानी इस पर 82,566 रुपए का टैक्स बचाया जा रहा है जबकि Brezza के अन्य वेरिएंट्स पर अधिकतम 2,66,369 रुपए का टैक्स बचाया जा सकता है।
Maruti Brezza 1.5-liter normal petrol manual की कीमतें
वेरिएंट कीमत CSD कीमत कीमत में अंतर LXI Rs. 8,34,000 Rs.7,51,434 Rs. 82,566 VXIRs. 9,69,500 Rs. 8,73,942 Rs.95,558 Maruti Brezza 1.5-litre mild hybrid petrol manual की कीमतें
वेरिएंट शोरूम CSD मूल्य मूल्य में अंतर ZXI Rs. 11,14,500 Rs. 10,11,290 Rs. 1,03,210 ZXI Plus Rs. 12,58,000 Rs. 11,42,192 Rs. 1,15,808 Maruti Brezza 1.5-litre mild hybrid petrol automatic की कीमतें
वेरिएंट शोरूम CSD मूल्य मूल्य में अंतर VXI Rs. 11,09,500 Rs. 9,95,868 Rs. 1,13,632 ZXI Rs. 12,54,500 Rs. 11,41,818 Rs. 1,12,682 ZXI Plus Rs. 13,98,000 Rs. 12,73,243 Rs. 1,24,757 Maruti Brezza 1.5-litre CNG manual की कीमतें
वेरिएंट शोरूम सीएसडी अंतर LXI Rs. 9,29,000 Rs. 7,31,260 Rs. 1,97,740 VXI Rs. 10,64,500 Rs. 8,37,880 Rs. 2,26,620 ZXI Rs. 12,09,500 Rs. 9,43,131 Rs. 2,66,369
Maruti Brezza Features Engine Details
Maruti Suzuki Brezza एक विश्वसनीय एसयूवी है। परफॉर्मेंस के लिए इसमें K-series 1.5- Dual Jet WT पेट्रोल इंजन है जो स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस है। यह इंजन 103hp का पावर और 137Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
यह 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ भी आती है। माइलेज की बात करें तो Brezza का मैनुअल वेरिएंट 20.15 kp/l और ऑटोमैटिक वेरिएंट 19.80 Kmpl का माइलेज देगा वहीं CNG पर यह 25km का माइलेज ऑफर करती है।
इस एसयूवी में स्पेस काफी अच्छा है। इसमें 5 लोग आराम से बैठ सकते हैं। इसमें मल्टी-इंफॉर्मेशन देने वाला कैमरा है। इसमें 360 डिग्री कैमरा है। सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग्स, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, 3 प्वाइंट सीट बेल्ट जैसे फीचर्स हैं।
Maruti Suzuki ने Fronx को भी किया टैक्स फ्री
इससे पहले Maruti ने अपनी सबसे स्टाइलिश एसयूवी Fronx को भी टैक्स फ्री किया था। CSD (Canteen Stores Department) पर इसकी कीमत में काफी कमी आई है। यहां कुल 5 वेरिएंट्स मिलेंगे। इसमें नॉर्मल पेट्रोल मैनुअल, नॉर्मल पेट्रोल ऑटोमैटिक और टर्बो पेट्रोल वेरिएंट्स मिलेंगे।
Fronx के Sigma वेरिएंट की शोरूम कीमत 7,51,500 रुपए है जबकि CSD पर इसकी कीमत 6,51,665 रुपए है यानी इस पर 99,835 रुपए कम टैक्स लगेगा। इस तरह वेरिएंट के हिसाब से Fronx पर 1,26,540 रुपए तक का टैक्स बचेगा जबकि टैक्स फ्री होने के बाद डेल्टा वेरिएंट पर 1,11,277 रुपए का लाभ होगा।
Read Also : Hyundai और MG सितम्बर में लॉन्च करेंगी ये दमदार कारें, देखें पूरी लिस्ट
इतना ही नहीं डेल्टा प्लस वेरिएंट पर 1,15,036 रुपए की बचत होगी। यह 2 इंजन ऑप्शंस में आती है। 1.0-लीटर टर्बो Boosterjet पेट्रोल इंजन और 1.2-लीटर K-series, ड्यूल जेट, ड्यूल VVT इंजन आपको शहर में और लंबी ड्राइव पर जबरदस्त परफॉर्मेंस देते हैं।
Maruti Baleno भी हुआ टैक्स फ्री Maruti Suzuki ने सबसे पहले अपनी प्रीमियम हैचबैक कार Baleno को टैक्स फ्री किया था। Baleno की बिक्री इस समय काफी अच्छी चल रही है। इस पर टैक्स फ्री होने से 1,15,580 रुपए तक की बचत हो सकती है। दूसरी तरफ Baleno Zeta CNG 1.2L 5MT वेरिएंट की सीएसडी एक्स-शोरूम कीमत 9.20 लाख रुपए है। सभी वेरिएंट्स की सीएसडी कीमत के लिए आपको स्टोर्स या Maruti Suzuki से संपर्क करना होगा। इस कार में 1.2L और 1.0L पेट्रोल इंजन के ऑप्शंस हैं।