भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार Maruti Swift, इसके डिजाईन की दुनिया हुई दीवानी 25kmpl की माइलेज,Price…

By Shrikant Tripathi

Published on:

Follow Us

भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार Maruti Swift, इसके डिजाईन की दुनिया हुई दीवानी 25kmpl की माइलेज,Price…,मारुति सुजुकी ने कुछ समय पहले भारत में नई स्विफ्ट फोर व्हीलर लॉन्च की है. कंपनी ने इस कार में काफी सारे नए फीचर्स जोड़े हैं. मारुति सुजुकी की स्विफ्ट भारत में सबसे लोकप्रिय हैचबैक कारों में से एक है. ये कार हमेशा ऑटोमोबाइल मार्केट में नंबर वन की पोजिशन पर रहती है.

भारत में लॉन्च हुई नई चौथी जीनरेशन वाली स्विफ्ट कार भी नंबर वन पर रहने वाली है. लोगों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इस कार में 6 एयरबैग्स दिए गए हैं. मारुति सुजुकी ने भारत में स्विफ्ट कार को साल 2005 में लॉन्च किया था, जिसके अब तक कई वेरिएंट लॉन्च हो चुके हैं.

मारुति सुजुकी कंपनी की स्विफ्ट कार की चौथी जीनरेशन भारत में लॉन्च

मारुति सुजुकी कंपनी ने भारत में स्विफ्ट की पहली जीनरेशन साल 2005 में लॉन्च की थी. उस वक्त इस कार के बेस वेरिएंट की कीमत 3.87 लाख रुपये और टॉप वेरिएंट की कीमत 4.5 लाख रुपये थी. इसके बाद साल 2011 में दूसरी जीनरेशन की स्विफ्ट कार लॉन्च हुई. दूसरी जीनरेशन की स्विफ्ट कार के बेस वेरिएंट की कीमत 4.5 लाख रुपये और टॉप वेरिएंट की कीमत 6.38 लाख रुपये रखी गई थी. इसके बाद इसी कार का नया वेरिएंट 2014 में लॉन्च किया गया, जिसके बेस वेरिएंट की कीमत 4.42 लाख रुपये और टॉप वेरिएंट की कीमत 6.95 लाख रुपये रखी गई थी.

भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार Maruti Swift, इसके डिजाईन की दुनिया हुई दीवानी 25kmpl की माइलेज,Price…

कितनी बदली है कीमत? (How much did the price change?)

2018 में कंपनी ने स्विफ्ट कार की तीसरी जीनरेशन लॉन्च की, जिस दौरान बेस वेरिएंट की कीमत 4.99 लाख रुपये और टॉप वेरिएंट की कीमत 8.39 लाख रुपये रखी गई थी. इसका नया मॉडल 2021 में लॉन्च किया गया था, जिसके बेस वेरिएंट की कीमत 5.73 लाख रुपये और टॉप वेरिएंट की कीमत 8.41 लाख रुपये थी. अब 2024 में चौथी जीनरेशन वाली स्विफ्ट कार लॉन्च हो चुकी है, जिसके बेस वेरिएंट की कीमत 6.49 लाख रुपये और टॉप वेरिएंट की कीमत 9.64 लाख रुपये रखी गई है.

Read Also: भारत में बजाज का धमाका मात्र ₹97000 में इलेक्ट्रिक स्कूटी, मोबाइल जितनी कीमत

कितना बदला है वजन? (How much has the weight changed)

2005 में लॉन्च हुई मारुति स्विफ्ट 2010 तक चली. उसका वजन 1010 किलोग्राम था. इसके बाद 2010 में लॉन्च हुई कार 2018 तक चली. उसका वजन 965 किलोग्राम था. 2018 में लॉन्च हुई तीसरी जीनरेशन 2024 तक चली और उसका वजन 905 किलोग्राम था. 2024 में लॉन्च हुई नई स्विफ्ट कार का वजन 925 किलोग्राम है.

नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट देती है ज्यादा माइलेज

पहली जीनरेशन वाली कार 12.36 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती थी, वहीं दूसरी जीनरेशन वाली कार 24.4 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती थी. जब तीसरी जीनरेशन की कार लॉन्च हुई तो वो 22.56 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती थी

Shrikant Tripathi

मेरा नाम Shrikant Tripathi है मैं लगातार 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्य कर रहा हूँ। betultalk.com के साथ मैं पिछले 1 वर्ष से जुड़ा हूँ. खेती और देश की मुख्य खबरों में मेरी विशेष रूचि है. देश की हर खबर सबसे पहले पाने के लिए betultalk.com के साथ जुड़े रहे।

Leave a Comment