Mercedes-Benz GLC 43 AMG Coupe: Mercedes-Benz ने उतारी 1.10 करोड़ की सुपर लग्जरी कार, इसमें मिलेगी F1 वाली टेक्नोलॉजी,शक्ति और स्टाइल का संगम

By Shrikant Tripathi

Published on:

Follow Us

मर्सिडीज-बेंज ने अपनी नई GLC 43 AMG कूपे को भारत में लॉन्च कर दिया है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.10 करोड़ रुपये रखी गई है। यह कई एडवांस फीचर्स से लैस सुपर लग्जरी कूपे SUV है। इसमें दमदार 2.0 लीटर इंजन लगा है। यह SUV महज 4.8 सेकेंड में 0-100 की रफ्तार पकड़ लेती है। आइये जानते हैं इसमें क्या-क्या खास और नया देखने को मिलेगा।

Mercedes-Benz GLC 43 AMG Coupe: इंजन और स्पेसिफिकेशंस

नई Mercedes Benz GLC 43 AMG Coupe में परफॉर्मेंस के लिए 2.0 लीटर इन-लाइन फोर-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसमें 48-वोल्ट माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम भी है। खास बात यह है कि इस इंजन में इलेक्ट्रिक गैस एग्जॉस्ट टर्बोचार्जर का इस्तेमाल किया गया है, ऐसी ही तकनीक F1 कारों में भी देखने को मिलती है।

यह इंजन 415 bhp की पावर और 500 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 9-स्पीड AMG मल्टी-क्लच ट्रांसमिशन के साथ आता है। यह कार 4.8 सेकेंड में 100 किमी की रफ्तार पकड़ लेती है। इसमें कई ड्राइविंग मोड्स हैं। इसका एडजस्टेबल सस्पेंशन काफी मजेदार है।

Mercedes-Benz GLC 43 AMG Coupe: स्पोर्टी डिजाइन

आपको बता दें कि मर्सिडीज दो साल बाद नई GLC 43 AMG कूपे को भारत वापस लेकर आई है। नया मॉडल कंपनी की लेटेस्ट GLC SUV पर बेस्ड है। इसमें AMG-स्पोक अलॉय व्हील्स, बड़े एयर इनटेक और नई ग्रिल के साथ-साथ नया बंपर जैसे जबरदस्त फीचर्स हैं। इसके अलावा इसमें डिसेंडिंग रूफलाइन दी गई है। डिजाइन के मामले में यह कार स्टाइलिश होने के साथ-साथ बोल्ड भी है।

Read Also: New Tata Altroz: आ गई धांसू फीचर्स वाली मजबूती की मिशाल Tata Altroz की SUV कार 24kmpl माइलेज के साथ जाने कीमत

Mercedes-Benz GLC 43 AMG Coupe: इंजन और टॉप स्पीड

इंजन 1,991cc पावर 310PS टॉर्क 500Nm गियर 9 स्पीड टॉप स्पीड 250kmp फीचर्स और इंटीरियर

इस नई कार के केबिन में कई एडवांस फीचर्स दिए गए हैं। इसका डिजाइन भी स्टैंडर्ड GLC से लिया गया है लेकिन इसमें AMG फीचर्स भी शामिल किए गए हैं। आपको इसमें स्पोर्टी सीट्स, स्पोर्टी स्टीयरिंग व्हील्स, ऑल-ब्लैक केबिन देखने को मिलेगा।

लेकिन नई GLC 43 AMG Coupe 4MATIC भारत में CBU के तौर पर आएगी यानी इसे इंपोर्ट करके बेचा जाएगा, इसलिए इसकी कीमत ज्यादा है। भारत में इसका सीधा मुकाबला BMW X3 M40i से होगा, जिसकी कीमत 87.70 लाख रुपये से शुरू होती है।

Shrikant Tripathi

मेरा नाम Shrikant Tripathi है मैं लगातार 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्य कर रहा हूँ। betultalk.com के साथ मैं पिछले 1 वर्ष से जुड़ा हूँ. खेती और देश की मुख्य खबरों में मेरी विशेष रूचि है. देश की हर खबर सबसे पहले पाने के लिए betultalk.com के साथ जुड़े रहे।

Leave a Comment