जगह जगह हुआ स्वागत झांकियां रही आकर्षण का केंद्र
Milad un Nabi 2025/मुलताई। पवित्र नगरी मुलताई में शुक्रवार को ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर मुस्लिम समुदाय के द्वारा भव्य जुलूस पूरे उत्साह के साथ निकाला गया। हजरत मोहम्मद पैगंबर साहब के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित इस जुलूस में नगर का माहौल धार्मिक जोश और भाईचारे से सराबोर हो गया। जुलूस का शुभारंभ पारेगांव रोड स्थित नूरानी मस्जिद से जुमे की नमाज के बाद हुआ। बच्चों सहित मुस्लिम समाज के सैकड़ों लोग इसमें शामिल हुए। जुलूस के दौरान “नाराए तकबीर, अल्लाहु अकबर” के नारो से पूरा नगर गूंज उठा। जुलूस में सजाई गई आकर्षक झांकियां विशेष आकर्षण का केंद्र रहीं। इनमें मक्का-मदीना की झलक देखने को मिली, साथ ही अल्लाह मोहम्मद के नाम की भी झांकी बनाई गई जिसे देखने बड़ी संख्या में लोग मार्ग के दोनों ओर खड़े रहे। नगरवासियों ने जुलूस में उमड़े जनसैलाब का स्वागत जगह-जगह पुष्प वर्षा कर और मिठाई वितरण कर किया। जुलूस नगर के प्रमुख मार्गों बस स्टैंड, फव्वारा चौक, नागपुर नाका, गांधी चौक एवं इमामबाड़ा से होकर गुजरा। इन स्थानों पर समाज के लोगों और विभिन्न संगठनों ने स्वागत मंच लगाकर जुलूस का गर्मजोशी से अभिनंदन किया।

ईद पर हुई विशेष साज सज्जा
ईद के अवसर पर नगर की नूरानी मस्जिद के पास, नागपुर नाका और गांधी वार्ड क्षेत्र में भी आकर्षक सजावट की गई। साज सज्जा से पूरे वातावरण को भव्यता प्रदान की। रोशनी और रंग-बिरंगी सजावट से क्षेत्र जगमगा उठा और उत्साह दोगुना हो गया। इस दौरान नगर पालिका और पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा और पुलिस बल लगातार जुलूस के साथ मौजूद रहा ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो। जुलूस मे बच्चे सहित युवा पारंपरिक परिधानों में नजर आए। धार्मिक उत्सव के इस अवसर पर नगर का वातावरण सौहार्द और एकता का प्रतीक बन गया। समाज के वरिष्ठ जनों ने कहा कि ईद मिलादुन्नबी का पर्व हमें शांति, भाईचारे और इंसानियत का संदेश देता है।